
मुंबई : बॉलीवुड डायरेक्टर विकास बहल को यौन उत्पीड़न मामले में क्लीन चिट मिल गई है. वह ऋतिक रोशन की फिल्म से वापसी करेंगे. 2018 में चले ऑनलाइन MeToo कैंपेन में विकास बहल का नाम सामने आया था. विकास बहल पर साल 2015 में बनी फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' के प्रमोशन के दौरान एक महिला क्रू मेंबर के साथ बदतमीजी और छेड़-छाड़ करने का आरोप लगा था.
फैंटम फिल्म्स में विकास के पार्टनर रहे अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने भी इस बात को सच बताया था. इसके बाद विकास बहल ने अपने पूर्व पार्टनर्स अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी औऱ मधु मंटेना पर छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए इसकी एवज में 10 करोड़ रुपये की मांग की थी.