मनोरंजन

सिंगर अरमान मलिक और आशना श्रॉफ ने शादी के बंधन में बंधे, सोशल मीडिया पर छाईं तस्वीरें

सिंगर अरमान मलिक और आशना श्रॉफ ने शादी के बंधन में बंधे, सोशल मीडिया पर छाईं तस्वीरें

Armaan Malik Married To Aashna Shroff: जाने माने पॉपुलर सिगंर अरमान मलिक ने गुरुवार सुबह अपनी शादी की खबर से सभी को चौंका दिया है. उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ से एक निजी और अंतरंग समारोह में शादी कर ली है. इस खबर को अपने फैंस के साथ साझा करते हुए, अरमान और आशना ने अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट की, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

अरमान और आशना की शादी की तस्वीरें बेहद खूबसूरत हैं. तस्वीरों में जहां आशना एक नारंगी लहंगे में दुल्हन के रूप में खूबसूरत नजर आ रही हैं, वहीं अरमान ने पेस्टल शेड की शेरवानी पहन रखी है. दोनों की शादी की रस्मों की तस्वीरें देखकर उनकी खुशी साफ झलकती है. अरमान ने इस खूबसूरत पल को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, 'तू ही मेरा घर', जो उनके प्यार को बेहद शायरी में ढालकर व्यक्त करता है. इस संदेश ने उनके फैंस और दोस्तों के दिलों को छू लिया. 

अरमान मलिक का नाम भारतीय संगीत इंडस्ट्री में सबसे उपर लिया जाता है. वह अपनी आवाज के लिए काफी पसंद किए जाते हैं, और उनके गाए गए गाने जैसे 'वजह तुम हो', 'बोल दो ना जरा', और 'बुट्टा बोम्मा' आज भी संगीत प्रेमियों के दिलों में बसे हुए हैं. इसके अलावा, अरमान ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान बनाई है, जब उन्होंने ब्रिटिश गायक एड शीरन के साथ मिलकर गाने '2 स्टेप' के नए वर्जन पर काम किया था.

कौन हैं आशना श्रॉफ? 

इस शादी में केवल अरमान मलिक ही नहीं, बल्कि उनकी पत्नी आशना श्रॉफ भी एक नामी हस्ती हैं. आशना श्रॉफ एक भारतीय फैशन और ब्यूटी ब्लॉगर और YouTuber हैं, जिन्हें 'कॉस्मोपॉलिटन लग्जरी फैशन इन्फ्लुएंसर ऑफ द ईयर 2023' के खिताब से नवाजा गया था. उनकी फैशन और ब्यूटी से जुड़ी सलाह लाखों लोग फॉलो करते हैं, और उनकी पहचान अब इंडस्ट्री के टॉप इन्फ्लुएंसर के रूप में हो चुकी है.(एजेंसी)

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email