मनोरंजन

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रहे हैं जान्हवी कपूर और जूनियर एनटीआर, क्या पहले दिन 100 करोड़ कमा लेगी 'देवरा'?

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रहे हैं जान्हवी कपूर और जूनियर एनटीआर, क्या पहले दिन 100 करोड़ कमा लेगी 'देवरा'?

मुंबई: साउथ फिल्म देवरा 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म देवरा से बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं। फिल्म देवरा ने एडवांस बुकिंग के मामले में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है। अब फैंस को ये जानने की जिज्ञासा है कि फिल्म देवरा ओपनिंग डे पर कितनी कमाई कर सकती है।जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान की फिल्म देवरा को रिलीज होने में ज्यादा दिनों का समय नहीं रह गया है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है। वहीं इंडिया में इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। देवरा फिल्म के जो आंकड़े सामने आए हैं उसे देख इसके पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई के आसार जताए गए हैं।

फिल्म देवरा ओपनिंग डे कलेक्शन

फिल्म देवरा ने एडवांस बुकिंग के मामले में धांसू कमाई की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म देवरा ने एडवांस बुकिंग के मामले में पहले दिन 31 करोड़ की कमाई की है। फिल्म देवरा सभी भाषाओं के एडवांस बुकिंग के टिकट मिलाकर 12 लाख 27 हजार 261 टिकट बुक कर चुकी है। फिल्म देवरा के ओपनिंग डे की कमाई की बात करें तो लगभग 100 करोड़ की कमाई हो सकती है। फिल्म देवरा की पहली दिन की कमाई के लिए रिलीज डेट 27 सितंबर की शाम तक की इंतजार करना होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म देवरा की कमाई के मामले में अच्छी शुरुआत हो सकती है।

फिल्म देवरा कास्ट

फिल्म देवरा की बात करें तो जान्हवी कपूर ने की साउथ डेब्यू फिल्म है। इस फिल्म में सैफ अली खान विलेन के रोल में नजर आएगें। फिल्म देवरा के ट्रेलर में समुद्र के अंदर खून की लड़ाई को दिखाया गया था। इस फिल्म में जान्हवी कपूर ने जूनियर एनटीआर की प्रेमिका का रोल निभाया है। फिल्म देवरा का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज किया गया था। इसके ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। अब देखना ये होगा कि फिल्म देवरा के फैंस द्वारा कैसा रिस्पॉन्स मिलता है। फिल्म देवरा में जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर के साथ में सैफ अली खान, श्रुति मराठे, प्रकाश राज, श्रीकांत, शाइन टॉम लीड रोल करते हुए नजर आने वाले हैं।(एजेंसी)

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email