अरुणा ईरानी जी के साथ ये सज्जन जो नज़र आ रहे हैं ये इनके छोटे भाई इंद्र कुमार जी हैं। नामी डायरेक्टर। आमिर खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म दिल से इनके द्वारा निर्देशित पहली फिल्म थी। उसके बाद इन्होंने बेटा, राजा, इश्क, मन, आशिक, रिश्ते, मस्ती, धमाल, डबल धमाल, ग्रैंड मस्ती, सुपर नानी, ग्रेट ग्रैंड मस्ती और टोटल धमाल भी डायरेक्ट की। 2022 में आई अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म थैंक गॉड भी इन्होंने ही डायरेक्ट की थी। आज इंद्र कुमार जी का जन्मदिन है। तो इंद्र कुमार जी को भी किस्सा टीवी की तरफ से जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।