फिल्म द केरल स्टोरी के निर्माता निर्देशक इस बार फिर एक तगड़ी फिल्म बस्तर के साथ मैदान में उतरने को तैयार हैं. फिल्म मेकर्स ने बस्तर का टीजर रिलीज कर दिया है. द केरल स्टोरी से अपनी अदा का लोहा मनवाने वाली अदा शर्मा इस बार फिल्म बस्तर में भी लीड रोल में नजर आएंगी. बस्तर के घने जंगलों में वो अपने साथियों के साथ नक्सलियों से दो दो हाथ करते नजर आएंगी.