विश्व

पाकिस्तान के पेशावर मस्जिद में भीषण धमाका, नमाज पढ़ रहे थे लोग, 28 की मौत, 150 घायल

पाकिस्तान के पेशावर मस्जिद में भीषण धमाका, नमाज पढ़ रहे थे लोग, 28 की मौत, 150 घायल

मीडिया रिपोर्ट 

Pakistan Peshawar BLast: पाकिस्तान के पेशावर शहर में भीषण बम ब्लास्ट किया गया है, जिसमें अभी तक 28 लोगों के मौत की पुष्टि की गई है, वहीं 150 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर आ रही है। डॉन न्यूज टीवी पर दिखाए गए फुटेज के मुताबिक, पेशावर के पुलिस लाइंस इलाके में एक मस्जिद में विस्फोट की सूचना मिली है। वहीं, टेलीविजन रिपोर्टों में कहा गया है, कि विस्फोट दोपहर करीब 1:40 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुआ, जब ज़ुहर की नमाज़ अदा की जा रही थी।

डॉनन्यूज टीवी के मुताबिक, इलाके में आपात स्थिति लागू कर दी गई है और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। वहीं, जियो न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, कि फिलहाल 28 की मौत और 150 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है और ये बम धमाका एक आत्मघाती हमलावर ने किया है। सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, आत्मघाती हमलावर नमाज़ के दौरान अग्रिम पंक्ति में मौजूद था और उसी वक्त उसने खुद को उड़ा लिया, जिससे ज़ोहर की नमाज़ अदा करने वाले दर्जनों नमाजी घायल हो गए। घायलों को पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जियो न्यूज के मुताबिक, अधिकारियों ने 28 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है। वहीं, ज्यादातर घायलों की स्थिति काफी ज्यादा नाजुक बताई जा रही है। वहीं, जिस जगह पर ये ब्लास्ट हुआ है, वो एक वीआईपी इलाका है और बड़े पुलिस अधिकारियों के घर हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ये इलाका पुलिस लाइन क्षेत्र में हुआ था, इसलिए मस्जिद में नमाज पढ़ने वालों में ज्यादातर पुलिसवाले थे। वहीं, धमाके के दौरान मस्जिद में करीब 260 से ज्यादा लोगों के होने की पुष्टि की गई है और धमाके बाद मस्जिद पूरी तरह से गिर गया है और कई लोगों के मलबे में फंसे होने की भी रिपोर्ट दर्ज की गई है।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email