विश्व

क्वाड समिट में शामिल होने के लिए भारत आएंगे डोनाल्ड ट्रंप, ऐतिहासिक यात्रा की घोषणा

क्वाड समिट में शामिल होने के लिए भारत आएंगे डोनाल्ड ट्रंप, ऐतिहासिक यात्रा की घोषणा

Donald Trump To Visit India:  भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  का दो दिवसीय अमेरिका यात्रा  समाप्त हो चुका है। पीएम मोदी का अमेरिका दौरा सफल रहा, जिसे पूरा करके अब वह भारत वापस आने के लिए रवाना हो चुके हैं। अमेरिका दौरे के दौरान पीएम मोदी की कई अहम विषयों पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात हुई और कई बड़ी डील्स पर दोनों ने हस्ताक्षर भी किए। पीएम मोदी ने सिर्फ ट्रंप से ही नहीं, बल्कि उनके प्रशासन के कई मंत्रियों, एलन मस्क , विवेक रामास्वामी  जैसे लोगों से भी मुलाकात की। पीएम मोदी के इस अमेरिका दौरे के बाद अब ट्रंप के भारत दौरे पर भी चर्चा शुरू हो गई है।

क्वाड समिट में शामिल होने के लिए भारत आएंगे डोनाल्ड ट्रंप

इस साल क्वाड समिट (QUAD Summit) का आयोजन भारत में ही होगा। ऐसे में इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति भी भारत का दौरा करेंगे। हालांकि अभी तक इस सम्मेलन की आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन इसका आयोजन भारत की राजधानी दिल्ली में होगा।

जानिए क्या है क्वाड समिट?

क्वाड, चार देशों के एक ग्रुप है, जिसमें भारत और अमेरिका के साथ जापान (Japan) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) भी शामिल हैं। क्वाड, एक अंतर-सरकारी सुरक्षा मंच है, जो आपस में सूचना के आदान-प्रदान के साथ ही संयुक्त सैन्य अभ्यास भी करते हैं और कई सुरक्षा के कई मुद्दों पर एक-दूसरे का सहयोग करते हैं।(एजेंसी)

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email