
Russia Ukraine War: डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में कुर्सी संभाल चुकी हैं. उनके कुर्सी संभालने से कुछ दिन पहले ही हमास और इजराइल सीजफायर के लिए राजी हुए हैं, जिसको ट्रंप की बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है. ट्रंप ने अपने चुनाव अभियान में यूक्रेन युद्ध भी खत्म करवाने का दावा किया था और अब इसको लेकर चर्चा तेज हो गई है.
ट्रंप ने सत्ता संभालते ही रूसी राष्ट्रपति पुतिन को चेतावनी दी है कि सीजफायर करना रूस के लिए अच्छा है. उन्होंने कहा है कि युद्ध में रूस कुछ खास अच्छा नहीं कर रहा है, युद्ध विराम करने में रूस की भलाई है. साथ ही ट्रंप ने बताया कि वह जल्द ही समझौते को लेकर पुतिन से फोन पर बात करेंगे. वहीं पुतिन ने भी अमेरिका की मध्यस्थता में यूक्रेन के साथ वार्ता शुरू करने पर संकेत दिए हैं.
यूद्ध में अच्छा नहीं कर रहा रूस
डोनाल्ड ट्रंप ने सीधे तौर पर रूस की क्षमता पर सवाल उठाए हैं. रूस के दस लाख से ज्यादा सैनिक मारे गए है, जबकि यूक्रेन के सात लाख मारे गए हैं. ट्रंप ने कहा कि रूस का फायदा इसी में है कि वह सीजफायर कर लें और इसके लिए वह जल्द पुतिन से बात कर सकते हैं.ट्रंप ने ये भी कहा है कि एक हफ्ते में खत्म होने वाला युद्ध तीन साल से चल रहा है और पुतिन शांति समझौता नहीं कर रूस को बर्बाद कर रहे हैं.
क्या चाहता है रूस?
पुतिन कह चुके हैं रूस ने जिन स्थानों पर अपना कब्जा चुका यूक्रेन वहा से अपने सैनिक वापस ले, फिर सीजफायर समझौते पर बात की जाएगी. पुतिन कब्जे वाले क्षेत्र को हमेशा के लिए कब्जे में रखना चाहते हैं और जितने इस समझौते में देरी हो रही है, उतना ही रूसी सेना ज्यादा क्षेत्र को कब्जाती जा रही है.(एजेंसी)