विश्व

ट्रंप का बड़ा ऐलान, जल्द ही अमेरिका में लागू होगी नेशनल इमरजेंसी, लाखों लोग निकाले जाएंगे देश से बाहर!

ट्रंप का बड़ा ऐलान, जल्द ही अमेरिका में लागू होगी नेशनल इमरजेंसी, लाखों लोग निकाले जाएंगे देश से बाहर!

 Illegal Immigration: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार (18 नवंबर 2024) को कहा कि उनका प्रशासन राष्ट्रीय आपातकाल घोषित करेगा और देश में अवैध रूप से रह रहे प्रवासियों के खिलाफ सैन्य बलों का इस्तेमाल कर उन्हें निर्वासित करेगा। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने एक्स पर एक शख्स की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए इसकी पुष्टि की है। एक्स पर एक शख्स ने पोस्ट करते हुए लिखा था कि खबरें हैं, ट्रंप प्रशासन अमेरिका में नेशनल इमरजेंसी लागू कर सेना के जरिए घुसपैठियों को बड़ी संख्या में निकालने की तैयारी कर रहा है। इस घोषणा के बाद, ट्रंप के सीमा सुरक्षा प्रमुख टॉम होमन ने चेतावनी दी कि जिन डेमोक्रेटिक शासित राज्यों ने इस निर्वासन मुहिम में सहयोग करने से इनकार किया है, उन्हें "हमारी राह से हट जाना चाहिए।"

लाखों की संख्या में अप्रवासी होंगे अमेरिका से बाहर

टॉम होमन ने कहा कि उनका प्रशासन पहले उन 4 लाख 25 हजार अवैध प्रवासियों को निर्वासित करेगा, ये वे आंकड़े हैं जिनके खिलाफ आपराधिक रिकॉर्ड हैं। उन्होंने यह भी कहा कि लाखों योग्य शरणार्थी और आप्रवासी हैं जिन्हें अवैध प्रवासियों के आने से पीछे धकेल दिया गया है। इसके अलावा, उन्होंने यह साफ किया कि सभी प्रवासियों को कानून में निर्धारित उचित प्रक्रिया का पालन करने का मौका मिलेगा। अगर वे कानूनी लड़ाई हार जाते हैं तो उन्हें अपने देशों में वापस भेज दिया जाएगा। एक अलग इंटरव्यू में होमन ने यह भी कहा कि "कानूनी प्रवासी पूरी तरह सुरक्षित हैं।"

मूल अमेरिकी श्रमिकों पर प्रभाव

होमन ने अपनी व्यक्तिगत सीमा सुरक्षा के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि सीमा सुरक्षा एजेंटों को अब अवैध प्रवासियों को रोकने के बजाय उन्हें बस "ट्रैवल एजेंट" की तरह काम करते हुए देखा जा रहा है, वे अवैध प्रवासियों को बिना किसी रोक-टोक के अमेरिका में भेजते हैं। उन्हें मुफ्त हवाई टिकट, होटल, और स्वास्थ्य सेवा की सुविधाएं मुहैया करते हैं, जबकि लाखों अमेरिकी नागरिक आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं।  इस पर ट्रंप प्रशासन का ध्यान केंद्रित है और वे इसे अपनी प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल कर रहे हैं। 

आर्थिक प्रभाव और श्रमिक संकट

अवैध प्रवासियों का सामूहिक निर्वासन अमेरिका की अर्थव्यवस्था पर गहरा प्रभाव डाल सकता है। अमेरिकी इमिग्रेशन काउंसिल (AIC) का कहना है कि इस कदम से प्रमुख उद्योगों, खासकर निर्माण, कृषि और आतिथ्य क्षेत्र में गंभीर श्रमिक संकट पैदा हो सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, कंस्ट्रक्शन उद्योग में लगभग 14 प्रतिशत कामगार अवैध प्रवासी हैं। इन श्रमिकों को हटाने से पूरे देश में कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स पर गंभीर असर पड़ सकता है, जिससे कई अमेरिकी नागरिकों की नौकरी भी प्रभावित हो सकती है। 

मानव संसाधन पर प्रभाव

AIC के एक अक्टूबर 2024 के अध्ययन में यह भी बताया गया कि सामूहिक निर्वासन से अमेरिका का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) 4.2 से 6.8 प्रतिशत तक घट सकता है। इसके साथ ही, अमेरिकी सरकार को कर राजस्व में भी भारी कमी का सामना करना पड़ेगा. 2022 में अवैध प्रवासियों ने संघीय करों में 46.8 बिलियन डॉलर, राज्य और स्थानीय करों में 29.3 बिलियन डॉलर का योगदान किया था। (एजेंसी) 

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email