भूटान : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की यात्रा पर भूटान पहुंचे। भूटान पहुंचने पर वहां के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे ने पीएम मोदी को गले लगाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। पीएम मोदी के स्वागत के लिए भूटान एयरपोर्ट पर जोरदार तैयारियां की गई थी। एयरपोर्ट पर पीएम मोदी और दाशो शेरिंग टोबगे की बड़ी-बड़ी तस्वीर लगाई लगी थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 से 23 मार्च तक भूटान में ही रहेंगे। यात्रा के दौरान पीएम मोदी द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर वार्ता कर सकते है। पीएम मोदी ने भूटान दौरे को लेकर एक पोस्ट भी साझा किया है। जिसमें अपने सोशल मीडिया एक्स पर पीएम मोदी ने लिखा मैं भारत-भूटान साझेदारी को और मजबूत करने के उद्देश्य से कई कार्यक्रमों में शिरकत करुंगा। मैं भूटान के महामहिम राजा, महामहिम चतुर्थ ड्रुक ग्यालपो और प्रधानमंत्री के साथ बातचीत के लिए उत्सुक हूं। बता दें पारो हवाई अड्डे पर चल रही खराब मौसम की स्थिति के कारण पीएम मोदी की भूटान यात्रा 21 मार्च को स्थगित कर दी गई थी।
बता दें भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग टोबगे 14-18 मार्च तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर थे। यह जनवरी 2024 में पदभार ग्रहण करने के बाद टोबगे की पहली विदेश यात्रा थी। यात्रा के दौरान भूटान के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता की थी। अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी। उन्होंने विभिन्न उद्योगों के प्रमुखों के साथ बैठकें करने के अलावा कई अन्य कार्यक्रमों में शिरकत की थी। भूटान नरेश की ओर से प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने प्रधानमंत्री मोदी को भूटान आने का निमंत्रण दिया था। प्रधानमंत्री ने भूटान नरेश का यह निमंत्रण स्वीकार किया था।(एजेंसी)