
मुंबई : मीरा-भाईंदर के हड़केश स्थित उद्योग नगर में बने बालाजी एंटरटेनमेंट का भव्य अवैध स्टूडियो को महानगरपालिका ने तोड़ दिया है! मीरा-भाईंदर महानगरपालिका मेन रोड से सटे सभी अवैध दुकान, मकान, शोरूम, होटल, बार आदि को इन-दिनों तोड़ने में जुटी हैं। ख़बर है कि एकता के बालाजी एंटरटेनमेंट के 12 मेकअप रूम सहित एक भव्य स्टूडियो को भी तोड़ दिया गया है जिससे कंपनी को करोड़ों का नुकसान बताया जा रहा है! सूत्रों की मानें तो एकता का यह स्टूडियो लीज़ पर लिया गया था।