
मुंबई : बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'मॉनसून शूटआउट' का मोशन पोस्टर रिलीज हुआ है. 4 साल के इंतजार के बाद आखिरकार यह फिल्म रिलीज हो रही है. यह एक क्राइम थ्रिलर है. इसमें नवाज डार्क रोल निभाते दिखेंगे.
अमित कुमार की निर्देशित यह फिल्म 15 दिसंबर 2017 को रिलीज होगी. इससे पहले भी नवाज को गैंग्स ऑप वसेपुर, रमन राघव 2.0, बदलापुर में डार्क रोल निभाते देखा गया है. पोस्टर में नवाज एक क्राइम सस्पेक्ट मालूम पड़ते हैं. वहीं एक्टर विजय वर्मा नवाजुद्दीन पर बंदूक से निशाना साध रहे हैं.
मॉनसून शूटआउट में नवाज के अलावा तनिष्ठा चटर्जी, नीरज काबी, विजय वर्मा अहम रोल में दिखेंगे. बता दें, नवाज की इस फिल्म 2013 का कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्राीमियर हुआ था. जहां पर इसे गोल्डन कैमरा कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था. इसे नवाज ने गैंग्स ऑफ वसेपुर के तुरंत बाद शूट की थी. लेकिन 4 साल के लंबे इंतजार के बाद दर्शक आखिरकार इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देख सकेंगे.