
मनोरंजन
माहिरा खान और रनबीर कपूर की वो तस्वीर तो आपको याद ही होगी जिसमें ये दोनों रात के समय न्यू यॉर्क की सड़क पर स्मोकिंग कर रहे थे. इस तस्वीर को लेकर दोनों को जबरदस्त ट्रोल किया जा रहा था. वहीं माहिरा ने अब इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है.
हाल ही में एक इंटरव्यू में माहिरा मे बताया है कि इस तस्वीर के वायरल होने के बाद यूजर्स से मिले रिएक्शंस और ट्रेल्स से वो बुरी तरह से टूट गई थीं. तस्वीर की बात करें तो इसमें माहिरा ने सफेद रंग का बैक्लेस टॉप पहना हुआ था और रनबीर के साथ वो स्मोकिॆग कर रही थीं. तस्वीर में माहिरा को आड़े हाथों लेते हुए ट्रोलर्स ने यहां तक कह दिया था कि वो सच्ची मुसलमान नहीं हैं. हालांकि यूजर्स के ऐसे रिएक्शंस देखते हुए रनबीर ने उसी समय कड़ा रवैया अपनाते हुए अपना और माहिरा का पक्ष लिया था.
माहिरा ने इस इंटरव्यू के दौरान बताया है कि उस समय उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था कि ये उनके साथ हो क्या रहा है. माहिरा ने कहा, ''मैं काफी मजबूत हूं लेकिन इस घटना से मैं बुरी तरह टूट गई थी. मैं हर रोज इस बारे में कुछ कहने की सोचती लेकिन फिर मैं अपने आप को ऐसा करने से रोक लेती क्योंकि मुझे समझ ही आता था कि कहूं क्या?'' आपको बता दें माहिरा जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म 'वर्ना' में दिखाई देने वाली हैं. हाल ही में फिल्म का गाना 'पावर दी गेम' रिलीज किया गया है. माहिरा ने कहा है कि ये उन ट्रोलर्स को मेरा जवाब है.
माहिरा ने कहा, ''ये गाना रिलीज होने के लिए तैयार था जो मुझे लगा कि ट्रोलर्स के लिए स्टीक जवाब है. ईमानदारी से कहूं तो मैं जानती हूं कि ये आलोचनाएं आती कहां से हैं लेकिन मैं नफरत से कोई वास्ता नहीं रखती.'' उन्होंने आगे कहा, "मैं ट्रोल्स के बारे में बात नहीं कर रही हूं बल्कि उन लोगों के बारे में बात कर रही हूं जिन्हे वाकई ये तस्वीरें देखने के बाद निराशा हुई है. ये बिल्कुल वहीं निराशा है जो मेरी नानी या मामा को हुई होती जब वो मेरी ऐसी तस्वीरे देखते. इसलिए जब मैं उस बूढ़ी औरत से मिलूंगी जिसे ये तस्वीरें पसंद नहीं आईं तो मैं उन्से माफी जरूर मांगूंगी.''