
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने अनिल कपूर की कंपनी ''अनिल कपूर फिल्म कंपनी प्राइवेट लिमिटेड" की याचिका पर जिम्मी शेरगिल की कंपनी मेक माय डे इंटरटेनमेंट को नोटिस जारी किया है.
कोर्ट ने माय डे इंटरटेनमेंट द्वारा अनिल कपूर फिल्म कंपनी प्राइवेट लिमिटेड पर दाखिल मामले में हरियाणा के रोहतक की सिविल अदालत में चल रही मामले की सुनवाई पर रोक लगाई है और उसे दो हफ्ते में जवाब देना है. जिम्मी शेरगिल की कंपनी वीरे की वेडिंग फिल्म बना रही है तो अनिल कपूर की कंपनी वीरे दी वेडिंग. अनिल कपूर की कंपनी ने इसे लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट में मई 2017 में सूट दाखिल किया था जबकि अगस्त में शेरगिल की कंपनी ने रोहतक में सिविल मामला दाखिल किया था. अनिल कपूर की कंपनी ने सुप्रीम कोर्ट में रोहतक में चल रही सुनवाई पर रोक लगाने और केस को बॉम्बे हाईकोर्ट में चलने देने संबंधी ट्रांसफर याचिका दाखिल की थी.