
एजेंसी
नई दिल्ली : महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ आज देशभर में कांग्रेस का प्रदर्शन हो रहा है. कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश में लोकतंत्र नहीं बचा है. मैं जितना सच बोलूंगा, मुझ पर उतना ही हमला होगा. जो धमकी देते हैं, वो डरे हुए हैं. कांग्रेस सांसद आज सुबह 11 बजे राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च करेंगे और पीएम आवास घेरने की भी होगी कोशिश होगी. आज होने वाले इस प्रदर्शन के बीच दिल्ली पुलिस को नई दिल्ली इलाके में प्रोटेस्ट को लेकर खुफिया विभाग को कुछ इनपुट्स मिले हैं, जिसकी वजह से आज सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. खासतौर पर पीएम आवास और सभी वीवीआईपी के घरों के आसपास. दिल्ली पुलिस ने केसी वेणुगोपाल को लेटर लिखकर जानकारी दी है कि जंतर-मंतर को छोड़कर पूरी नई दिल्ली इलाके में धारा 144 लागू है, लिहाजा किसी तरह के प्रोटेस्ट की परमिशन नहीं दी जा सकती. अगर धारा 144 का उल्लंघन हुआ तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. नई दिल्ली इलाके के डीसीपी ने 4 अगस्त और 2 अगस्त को यानी 2 बार कांग्रेस नेता को ये लेटर लिखा है. जानकारी के साथ-साथ एक तरह से चेतावनी भी दी गई है.
गांधी परिवार एक विचारधारा और लोकतंत्र के लिए लड़ रहा है : राहुल
राहुल ने कहा कि ये गांधी परिवार पर इसलिए अटैक करते हैं क्योंकि हम एक विचारधारा और लोकतंत्र के लिए लड़ते हैं, इस विचारधारा का करोड़ों लोग समर्थन करते हैं और सालों से ये हो रहा है. मेरे परिवार ने जान दी है. ये हमारी जिम्मेदारी है. जब हिन्दुस्तान को बांटा जाता है या हिन्दू-मुस्लिम कहकर लड़ाया जाता है तो हमें दर्द होता है. ये एक परिवार नहीं, विचारधारा है.