Delhi Police’s Special cell Action: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डाला उर्फ अर्श और सुखा दुनेके गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश की पहचान हरजीत सिंह उर्फ हैरी मौड के रूप में हुई है. वह हत्या के आरोप में फरार था.
दरअसल, दिल्ली के मयूर विहार फेस 1 फ्लाईओवर के पास रविवार (26 नवंबर) देर रात दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई थी. इस मुठभेड़ में एक आरोपी के पैर पर गोली भी लगी. दरअसल, फ्लाईओवर के पास स्पेशल सेल ने ट्रैप लगा कर मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों को रुकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस को देखकर बदमाश मौके से भागने की कोशिश करने लगे पुलिस ने भी उनका पीछा किया. पुलिस को पीछा करते देख बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलानी शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई.