राष्ट्रीय

ऐतिहासिक रहा सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव-2023, छात्र-छात्राओं की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां...

ऐतिहासिक रहा सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव-2023, छात्र-छात्राओं की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां...

 विवेक जैन

- सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में राजनैतिक, धार्मिक, शैक्षिक, प्रशासनिक, न्यायिक, सामाजिक आदि विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े हजारों लोगों ने की शिरकत

- छात्र-छात्राओं की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, डीएम-एसपी व एडीजे की मोटिवेटिड़ स्पीक, भव्य मंच और स्कूल परिसर में भव्य लाईटों की सजावट रही मुख्य आकर्षण का केन्द्र 

No description available.

बागपत, उत्तर प्रदेश : शिक्षा के क्षेत्र में बागपत की शीर्ष संस्थाओं में शुमार सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल ने अपना वार्षिकोत्सव - 2023 बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया। वार्षिकोत्सव में राजनैतिक, धार्मिक, शैक्षिक, प्रशासनिक, न्यायिक, सामाजिक आदि विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े हजारों लोगों ने शिरकत की। वार्षिकोत्सव में देशभक्ति से ओत-प्रोत व शिक्षाप्रद अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं की शानदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, डीएम-एसपी व एडीजे की मोटिवेटिड़ स्पीक, भव्य मंच और स्कूल परिसर में भव्य लाईटों की सजावट ने खूब प्रशंसा बटौरी।

No description available.

 

इस अवसर पर स्कूल का नाम रोशन करने वाले पूर्व व वर्तमान विद्यार्थियों व वार्षिकोत्सव में आने वाले समस्त अतिथियों को सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सानिया, सुहाना, अदा, फैजा, मायरा, अशफा, निहारिका, अनन्या, अविका, तनिष्का, सम्भवी, सानिया, निहारिका, साम्या, शुभ, आशी, असमी, प्रणवी, आकृति, ऋषभ, अदीबा, मायरा, कनक, आराध्या, अनवी, शौर्य, हैदर, अरनव, आरुश, नक्ष, अर्जुन, रुद्रांश, अफीफा, आयशा, विराट, दृष्टि, अमायरा, अशवी, अर्धव, अदिति, केशव, आयांश, युग, आनिया, लक्षिका, प्रियंका, निकुंज, नैंशी, अनन्या, परि, अनंत, परी, वेदांशी, अग्रिमा, कनिका, इशिका, राधिका, सिद्धांत, पार्थ, नितिन, सर्वेश, अंबुज, रमन, अंश, लक्ष्य, ओम, कौस्तुव, अर्जुन, हार्दिक, कार्तिक, आदित्य, शौर्य, सूर्य प्रताप, निशांत, अभिनव, आराध्या, आयुष, यश, माही, सिद्धांत, पार्थ, मुदित, तनु, आराध्या, तृषा, अताक्षी, इशिका, प्रज्ञा, भूमिका, मैरन, परी, वाणी आदि ने प्रतिभाग किया। वार्षिकोत्सव में प्रतीक, हिमाद्रि, निशुल कुमार, प्रांजल वंशिका गर्ग,  आर्यन ढाका, निशांत, वंशिका, अक्सा, एकता, सगुन, लक्की, प्रियंका, अलीना, अस्तित्व, संस्कृति, यशिका, यशवी, अदिति, देव, नितिन, अनस, उदित आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन इमरान, प्रदीप, ऋतुराज, हिमाद्रि, संस्कृति, राशि, वंशी, फारेहा, यशवी, अक्षिता, प्रतीक्षा, कृतिका, देवांश, यश, शिवम, भव्य, मांशी, अक्षरा, तंजिम, पूजा, उदित आदि ने किया। वार्षिकोत्सव को सफल बनाने के लिए स्कूल के डायरेक्टर अजय गोयल ने बबलेश, पंकज, मनोज, राजीव, संजय, मनोज, दीपक, अजीत, नितीश, गौरव, सुमित, अमन, गौरव, शिवम, आदि, गीता, ज्योति, सुमन, ममता, निधि, कृष्ण, प्रवेश सहित समस्त शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता, जिलाधिकारी बागपत डाॅ राजकमल यादव, पुलिस अधीक्षक बागपत नीरज कुमार जादौन, एडीजे बागपत, एआरटीओ सुभाष राजपूत, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, मास्टर राकेश मोहन गर्ग सहित हजारों लोग उपस्थित थे।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email