
एजेंसी
नई दिल्ली : करीब 150 देशों के लिए राहत भरी खबर है। भारत ने टूटे और ऑर्गेनिक नॉन बासमती चावल के निर्यात से प्रतिबंध हटा लिया है। पहले वाले नियम के तहत अब निर्यात हो सकेगा। सितंबर में सरकार ने निर्यात पर बैन लगा दिया था।
भारत सरकार ने सितंबर में घरेलू स्टॉक और चालू खरीफ मौसम में धान के कम पैदावार होने की आशंका को देखते हुए चावल की कुछ श्रेणियों के निर्यात पर रोक लगा दी थी। इसे दुनिया के कई देशों के लिए संकट माना जा रहा था, लेकिन अब ताजा हालात को देखते हुए सरकार ने इस प्रतिबंध को हटा दिया है। इस फैसले के बाद टूटे चावल सहित ऑर्गेनिक नॉन-बासमती चावल का आयात पहले की तरह हो सकेगा। जिससे कई देशों ने राहत की सांस ली है।
मामले में विदेश व्यापार महानिदेशालय ने मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी। उसने अपने आदेश में कहा कि ऑर्गेनिक नॉन-बासमती ब्रोकन राइस समेत ऑर्गेनिक नॉन-बासमती चावल का निर्यात फिर से शुरू हो सकेगा। ये उन्हीं नियमों के तहत किया जाएगा, जो सितंबर से पहले लागू थे। ऑल इंडिया राइस एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विजय सेतिया ने सरकार के इस कदम का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों से ऑर्गेनिक बासमती और नॉन-बासमती चावल का निर्यात तेजी से बढ़ रहा, ऐसे में सरकार ने सही फैसला लिया है।
लगातार हो रही थी निर्यात की मांग
यूक्रेन युद्ध, सूखे और कम पैदावार की वजह से पूरी दुनिया परेशान है। भारत भी 150 देशों को चावल निर्यात करता है, ऐसे में जब उसने फैसला लिया तो सभी देशों की टेंशन बढ़ गई। इसके बाद से वो भारत सरकार से इस फैसले पर विचार करने का आग्रह कर रहे थे।