
मुंबई : महाराष्ट्र में देरी से पहुंचने के बावजूद मानसून ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। झमाझम बारिश ने जून माह की औसत वर्षा का 97 फीसद कोटा पूरा कर दिया है। जिसमें से 46 फीसदी कोटा तो शनिवार और रविवार की बारिश से ही पूरा हो गया है। वहीं महाराष्ट्र में भारी बारिश की वजह से कई रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है और सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
बारिश के चलते यहां एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई है. यह मालगाड़ी मध्य रेलवे की डाउन लाइन पर जंबुंग और ठाकुरवाड़ी के बीच पटरी से उतर गई. इस हादसे की वजह से मुंबई में रेल यातायात प्रभावित हुआ है. कई ट्रेनों को रद्द, डायवर्ट और कुछ देर के लिए रोका गया है. वहीं हादसे वाली जगह पर रेलवे प्रशासन पहुंच गया. मुंबई से पुणे (डाउन) के लिए रवाना होने वाली इंटर सिटी ट्रेनों को सोमवार सुबह रद्द कर दिया गया है और पुणे से मुंबई के लिए लंबी दूरी की ट्रेनों को इगतपुरी के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा.