
ओसाकाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जापान के ओसाका पहुंच गए हैं। पीएम मोदी का ओसाका एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया और मोदी-मोदी के साथ भारत माता की जय और वंदेमातरम के नारे लगाए गए। पीएम मोदी जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मुलाकात करेंगे। इसमें आपसी कारोबार समेत तमाम मुद्दों पर बात होने की संभावना है।
आबे से मुलाकात के बाद साढ़े तीन बजे भारतीय समुदाय के लोगों से मिलेंगे। पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल में जापान का यह पहला दौरा है। ओसाका में गुरुवार से ही दुनिया के सबसे शक्तिशाली 20 देशों का सम्मेलन शुरू हो रहा है। शुक्रवार को पीएम मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलेंगे।