
एजेंसी
कुल्लू : कुल्लू के बंजार में एक दर्दनाक बस हादसा हो गया। जहां एक निजी बस 500 फीट गहरी खाई में गिर गई। जिससे हादसे में 5 की मौत हो गई अभी कई लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है।
बस में सवार कई लोग घायल हो गए। बता दें कि हादसे के समय बस में करीब 40 से 50 लोग थे। कुल्लू से गाड़ागुशैणी की तरफ जा रही बस यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी। खाई से घायलों को निकालने के लिए पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए हैं। अभी तक एक भी यात्री को रेस्क्यू नहीं किया गया है। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।