
एजेंसी
नई दिल्लीः मध्य दिल्ली में एक वेटर ने अपने ही एक सहकर्मी की चाकू मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि वेटर और आरोपी राजिंदर नगर के एक रेस्त्रां में काम करते थे।
उन्होंने बताया कि यह घटना सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को उस समय हुई जब वेटर राहुल अपने एक सहकर्मी (आरोपी) कमल के साथ काम खत्म होने के बाद घर लौट रहा था।
पुलिस उपायुक्त (मध्य) मंदीप सिंह रंधावा ने बताया कि रास्ते में एक मामूली सी बात पर इन दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद कमल ने राहुल पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी कमल को गिरफ्तार कर लिया गया है।