
एजेंसी
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आज आतंकियों से लोहा लेते हुए एक जवान शहीद हो गया और दो अन्य जवान जख्मी हो गए. इस दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को भी मार गिराया. कल भी अनंतनाग में सेना का एक मेजर शहीद हो गया था और इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था.
पुलिस ने आज बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स और राज्य पुलिस की टुकड़ियों ने अनंतनाग जिले के वाघमा गांव में तलाशी अभियान शुरू किया. इसी दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. अब भी रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है.
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, सोमवार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के अचबल में हुई मुठभेड़ में मेजर केतन शर्मा शहीद हो गये जबकि इसी रैंक के एक अन्य अधिकारी और दो जवान घायल हो गए. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी भी मारा गया है और उसका शव बरामद कर लिया गया है.
यही नहीं सोमवार को पुलवामा में आतंकियों ने सेना के गश्ती दल पर आईईडी से हमला किया. जिसमें 9 जवान और दो नागरिक जख्मी हो गए. जिस जगह पर आतंकियों ने इस घटना को अंजाम दिया. वहां से करीब 27 किलोमीटर की दूरी पर ही फरवरी में आतंकियों ने पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों के काफिले पर हमला बोला था. इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे.