
एजेंसी
नई दिल्ली : पश्चिमी रेलवे (डब्ल्यूआर) ने शनिवार को इंदौर से चलने वाली ट्रेनों में सिर और पांव की मालिश की सुविधा मुहैया कराने का अपना प्रस्ताव रद्द कर दिया है। विभिन्न हलकों द्वारा प्रस्ताव की आलोचना किए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है।
डब्ल्यूआर के मुख्य प्रवक्ता र्रंवदर भाकर ने कहा कि मालिश सुविधा की शुरुआत रतलाम खंड द्वारा की गई है।
उन्होंने कहा, ‘जैसे ही इस सेवा की जानकारी उच्च अधिकारियों को मिली, यह फैसला किया गया है कि ट्रेनों में मालिश सेवा के इस प्रस्ताव को वापस ले लिया जाए। भाजपा सांसद शंकर लालवानी के बाद पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने योजना को लेकर सवाल उठाए थे।
महाजन ने शुक्रवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा था। महाजन के स्थानीय कार्यालय के एक कर्मचारी ने पत्र लिखे जाने की शनिवार को पुष्टि की। पत्र में उन्होंने पूछा था, ‘इस प्रकार की सुविधा के लिए चलती ट्रेन में किस तरह की व्यवस्था की जाएगी क्योंकि इससे यात्रियों, विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा एवं सहजता के संबंध में कुछ प्रश्न हो सकते हैं।’