
एजेंसी
आंध्र प्रदेश : आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में शनिवार को पुलिस ने नाबालिग बच्ची से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में एक पादरी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले पर पुलिस का कहना है कि एक महिला ने दो दिन पहले शिकायत की थी, उसी शिकायत के आधार पर आरोपी एमिलीराज को हिरासत में लिया गया है। तडिपात्री सर्कल इंस्पेक्टर एस. चिनाा गोविंद और अन्य पुलिसकर्मियों ने एक टीम का गठन किया और फिर तलाश के बाद हैदराबाद के बाहरी इलाके से पादरी को पकड़ा।
मामले पर एसपी बी सत्या येसुबाबू का कहना है कि एमिलीराज के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। ये मामला गृह मंत्री एम. सुचारिता के संज्ञान में भी लाया गया है। उन्होंने आगे कहा कि महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामले में कोई सहनशीलता नहीं बरती जाएगी।