
एजेंसी
प. बंगाल : पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है.राज्य के मुर्शिदाबाद में तृणमूल कांग्रेस के कार्याकर्ता खैरुद्दीन शेख और सोहेल राणा के घर में बीती रात बम फेंक दिया गया. जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार खैरुद्दीन शेख के बेटे मिलन शेख ने कहा कि 'हम लोग अपने घर में सो रहे थे, तभी हमारे घर पर बम फेंक दिया गया. कुछ दिन पहले मेरे चाचा को भी मार दिया गया था. इसके पीछे कांग्रेस है.'