राष्ट्रीय

गैंगस्टर अमन साव एनकाउंटर में ढेर, रायपुर से रांची लाने के दौरान पुलिस कार्रवाई

गैंगस्टर अमन साव एनकाउंटर में ढेर, रायपुर से रांची लाने के दौरान पुलिस कार्रवाई

Aman Sahu Encounter: झारखंड के पलामू से आ रही है, जहां गैंगस्टर अमन सावका एनकाउंटर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर से रांची लाने के दौरान पलामू जिले में उसका एनकाउंटर किया गया है। 11 मार्च 2025 को झारखंड के पलामू के बीहड़ इलाकों में एक नाटकीय और हिंसक मुठभेड़ हुई, जिसमें कुख्यात गैंगस्टर अमन साव का अंत हो गया। अपराध की दुनिया में एक भयावह नाम के रूप में जाना जाने वाला साव पुलिस के साथ हुई इस मुठभेड़ में भागने की कोशिश करते हुए मारा गया।

एनटीपीसी डीजीएम के मर्डर केस में पूछताछ के लिए रांची लाने की थी तैयारी

मिली जानकारी के अनुसार पलामू जिले के चैनपुर के अंधारी ढोडा के पास झारखंड के सबसे बड़े गैंगस्टर अमन साव को गोली मारी गई है। अमन साव पिछले तीन महीने से रायपुर के जेल में बंद था। रांची के बरियातू में कोयला कारोबारी पर हुए हमले और हजारीबाग में एनटीपीसी डीजीएम के मर्डर मामले में पूछताछ करने अमन साव को रांची लाया जा रहा था।

अमन साव ने पुलिस का हथियार छीन कर भागने का प्रयास किया

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रायपुर से रांची के दौरान पुलिस की गाड़ी पलामू के चैनपुर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना के बाद अमन साव ने पुलिस का हथियार छीन लिया और भागने लगा। पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। गैंगस्टर अमन साव एनकाउंटर में ढेर, पूछताछ के लिए रायपुर से रांची ला रही थी पुलिसगिरोह के सदस्यों ने पुलिस वाहन पर किया हमला 

जानकारी के अनुसार अमन साव  गिरोह के सदस्यों ने चैनपुर और रामगढ़ थाना के बीच अन्धारी ढोढ़ा में पुलिस वाहन पर बम से हमला कर दिया। इस दौरान पुलिस वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसके बाद अमन साव पुलिस जवान का हथियार छीनकर भागने लगा। लेकिन वो अपने प्रयास में सफल नहीं हो सका। घटना की जानकारी मिलने के बाद पलामू पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और पूरे मामले की छानबीन कर रहे हैं।अमन साव के खिलाफ झारखंड के विभिन्न जिलों के कई थाना क्षेत्रों में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज है। पलामू में एक दर्जन से भी बड़े आपराधिक घटनाओं के मामले में भी अमन के खिलाफ केस दर्ज है। (एजेंसी)

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email