राष्ट्रीय

अजमेर बंद के दौरान बवाल, प्रदर्शनकारियों ने दुकानों का सामान सड़क पर फेंका

अजमेर बंद के दौरान बवाल, प्रदर्शनकारियों ने दुकानों का सामान सड़क पर फेंका

अजमेर :  अजमेर के पुष्कर में वरिष्ठ अधिवक्ता पुरूषोत्तम जाखेटिया की मौत के बाद वकीलों में आक्रोश व्याप्त है। जिला बार एसोसिएशन के आह्वान पर आज अजमेर, पुष्कर, नसीराबाद व ब्यावर में बाजार पूरी तरह बंद है। वहीं, बंद के दौरान अजमेर में वकीलों ने मॉल-दुकानों में जमकर तोड़फोड़ की। इसके अलावा कई जगह दुकानों से सामान निकालकर बाहर फेंक दिया। वकीलों ने कई जगह जबरन दुकानें बंद करवाई। इस दौरान पुलिस भी मूक दर्शक बनी रही।

बता दें कि पुष्कर में पिछले दिनों देर रात डीजे बजाने का विरोध करने पर जानलेवा हमले में जख्मी हुए वरिष्ठ अधिवक्ता पुरूषोत्तम जाखेटिया की शुक्रवार सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई थी। जिससे वकीलों में रोष व्याप्त है। जिस पर वकीलों की ओर से आज अजमेर, पुष्कर, नसीराबाद व ब्यावर में बंद रखा गया है।

शराब के ठेकों पर भी हंगामा, युवक की पिटाई

अजमेर में सुबह-सुबह बड़ी संख्या में वकील कोर्ट के बाहर इकट्‌ठे हुए। इसके बाद हाथों में लाठी-डंडे लेकर निकले वकीलों ने जबरन बाजार बंद कराए। अजमेर बार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक सिंह रावत ने शांतिपूर्ण बंद का आह्वान किया था, लेकिन गुस्साएं वकीलों ने शहर में कई जगह मॉल और दुकानों में तोड़फोड़ की। वकीलों ने अजमेर के पुष्कर रोड और सिने वर्ल्ड स्थित शराब के ठेकों पर भी हंगामा किया। एक ठेका संचालक और एक युवक की पिटाई कर दी। शहर में रिक्शों में सवार लोगों को जबरन नीचे उतारा गया। (एजेंसी)

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email