
Ludhiana Crime News: पंजाब पुलिस ने पत्नी की हत्या के सिलसिले में सोमवार (17 फरवरी) को आम आदमी पार्टी (AAP) के एक स्थानीय नेता, उसकी गर्लफ्रेंड और चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। AAP नेता पर गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या करवाने का आरोप है। अधिकारियों ने बताया कि AAP नेता अनोख मित्तल की पत्नी 33 वर्षीय लिप्सी मित्तल की शनिवार को लुधियाना के एक गांव के पास लुटेरों ने हत्या कर दी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि AAP नेता ने कांट्रैक्ट किलर को सुपारी देकर अपनी उसकी पत्नी की हत्या करवाया था।
पुलिस ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब अनोख और उनकी पत्नी लिप्सी लुधियाना-मलेरकोटला रोड पर एक होटल से खाना खाकर घर लौट रहे थे। अनोख ने शुरू में पुलिस को बताया था कि शनिवार को लुटेरों ने उन्हें रोका धारदार हथियारों से हमला किया और उनकी कार लेकर भाग गए। पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल ने बताया कि हत्या का मुख्य साजिशकर्ता महिला का पति ही निकला।
चहल ने पत्रकारों बताया कि पुलिस ने महिला के पति और स्थानीय AAP नेता एवं व्यवसायी 35 वर्षीय अनोख मित्तल तथा उसकी 24 वर्षीय प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि अनोख की पत्नी को पता चला कि उसके पति का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है, जिसके बाद उसने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर यह योजना बनाई। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि अनोख और उसकी प्रेमिका के अलावा चार भाड़े के हत्यारों अमृतपाल सिंह उर्फ बल्ली (26), गुरदीप सिंह उर्फ मन्नी (25), सोनू सिंह (24) और सागरदीप सिंह उर्फ तेजी (30) को भी गिरफ्तार किया गया है।(एजेंसी)