राष्ट्रीय

भूकंप के झटकों से हिला दिल्ली,कई इलाकों में महसूस हुए तेज झटके

भूकंप के झटकों से हिला दिल्ली,कई इलाकों में महसूस हुए तेज झटके

Earthquake: सोमवार की सुबह दिल्लीवासियों में भूकंप के तेज झटकों से हुई। इसके ढाई घंटे बाद बिहार की धरती भी कांप उठी। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, सोमवार सुबह बिहार के सीवान में रिक्टर पैमाने पर 4.0 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर था। ऐसा लगता है कि सोमवार, 17 फरवरी, 2025 को सुबह भारत के अलग-अलग इलाकों में दो भूकंप आए।

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सोमवार सुबह-सुबह ये झटके महसूस हुए हैं। अभी लोग बिस्तर से उठे ही थे इसी दौरान सबकुछ हिलने लगा। लोगों ने बताया कि काफी तेज झटके थे। बहुत तेज वाइब्रेशन के साथ भूकंप के झटके महसूस हुए। कुछ लोगों का ये भी कहना है कि लगा जैसे बम ब्लास्ट हुआ हो। भूकंप की वजह से एक दहशत का माहौल बन गया। भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर के अलावा पड़ोसी राज्यों में भी महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 थी और इसका केंद्र दिल्ली ही था।

earthquake in dellhi ncr tremors for 10 seconds in ghaziabad delhi noida  updates - India Hindi News दिल्ली-UP समेत कई राज्यों में भूकंप, देर तक  महसूस हुए झटके; नींद से जाग उठे

भूकंप के झटकों से हिला दिल्ली-एनसीआर

सबसे पहले, बिहार के सीवान में सुबह 8:02 बजे 4.0 तीव्रता का भूकंप आया, जिसकी गहराई 10 किलोमीटर थी। पूरे इलाके में झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने भूकंप के स्थान (अक्षांश: 25.93 N, देशांतर: 84.42 E) के बारे में जानकारी दी। जैसे ही भूकंप के झटके महसूस हुए तो लोग घरों से बाहर आने लगे। बड़ी-बड़ी हाईराइज बिल्डिंग में लोगों को झटके ज्यादा महसूस हुए। वो तुरंत ही बाहर भागे। भूकंप से अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह धरती कांप उठी। बहुत जोरदार भूकंप की वजह से काफी देर तक सब हिलने लगा।

दिल्ली ही था भूकंप का केंद्र

राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 थी। इसका केंद्र नई दिल्ली में जमीन से पांच किलोमीटर की गहराई पर था। यह 28.59 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 77.16 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था। गहराई कम होने और केंद्र दिल्ली में होने के कारण दिल्ली-एनसीआर में इसे ज्यादा महसूस किया गया। कई साल के बाद भूकंप का केंद्र दिल्ली रहा। इसकी वजह से यहां लोगों को झटके काफी देर तक महसूस हुए।

दिल्ली में क्यों लगते हैं भूकंप के झटके

दिल्ली-एनसीआर भूकंपीय क्षेत्र IV में आता है। ये ऐसा इलाका होता है जहां भूकंप के तेज झटके आते रहते हैं। यहां बीच-बीच में झटके महसूस होते रहते हैं। 7 जनवरी को भी भारत, नेपाल और बांग्लादेश में सुबह के समय भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, नेपाल और भारत के सिक्किम की सीमा के पास चीन के कंट्रोल वाले तिब्बत क्षेत्र में सुबह 7.1 तीव्रता का ये भूकंप आया था। (एजेंसी)

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email