राष्ट्रीय

पीएम मोदी दो दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचे,राष्ट्रपति ट्रंप के साथ करेंगे द्विपक्षीय बातचीत

पीएम मोदी दो दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचे,राष्ट्रपति ट्रंप  के साथ करेंगे द्विपक्षीय बातचीत

PM Modi America Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय अमेरिकी दौरे पर हैं। गुरुवार (13 फरवरी) तड़के मोदी वॉशिंगटन पहुंचे। एयरपोर्ट पर मोदी का जोरदार स्वागत हुआ। पीएम ने सबसे पहले अमेरिका में नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड से मुलाकात की। पीएम मोदी रात को व्हाइट हाउस पहुंचेंगे। यहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। इसके अलावा मोदी कई बिजनेस लीडर्स और भारतीय समुदाय के लोगों से भी मिलेंगे। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका पहुंच चुके हैं। अमेरिका पहुंचने पर एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया. पीएम मोदी ने वाशिंगटन डीसी में यूएसए की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की।  उन्हें उनकी नियुक्ति पर बधाई दी।  पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट कर बताया कि भारत-यूएसए ने विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।  इस दौरे पर पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।  पीएम मोदी उन चंद विश्व नेताओं में शामिल हैं, जो ट्रंप के 20 जनवरी को शपथ ग्रहण करने के बाद अमेरिका की यात्रा कर रहे हैं। मोदी और ट्रंप की बैठक में कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है।  विदेश नीति पर नजर रखने वाले विशेषज्ञों ने संकेत दिया है कि कुछ संवेदनशील मुद्दों पर भी बातचीत हो सकती है।  पीएम मोदी की यह यात्रा ऐसे वक्त हो रही है, जब ट्रंप 20 जनवरी को पद संभालने के बाद विभिन्न देशों से आयात किए जाने वाले सामान पर शुल्क लगाने की धमकी दे रहे। 

मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डिनर भी करेंगे 

जानकारी के मुताबिक, नरेंद्र मोदी का डेलीगेशन कुल 6 बैठकों में शामिल होगा। मोदी की अंतिम बैठक गुरुवार शाम 4 बजे (भारतीय समय के मुताबिक शुक्रवार रात 2:30 बजे) होगी। पीएम मोदी और ट्रंप के बीच व्यापार, रक्षा और ऊर्जा सहयोग जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा  होगी। इसके अलावा आतंकवाद, भारत-प्रशांत क्षेत्र, चीन, H1B वीजा और गैंगस्टर जैसे मुद्दों पर भी बात हो सकती है। इसके बाद मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ डिनर करेंगे। मोदी और ट्रंप व्हाइट हाउस में मीडिया से भी बातचीत कर सकते हैं।

एलन मस्क से भी मिल सकते हैं मोदी 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी टेस्ला के CEO एलन मस्क से भी मुलाकात कर सकते हैं। ये मुलाकात भारतीय समयानुसार शुक्रवार को होगी। ट्रम्प-मस्क भारत में टेस्ला का EV प्लांट लगने के बारे में चर्चा कर फैसला कर सकते हैं। अमेरिका यात्रा के दौरान पीएम मोदी अन्य बिजनेसमैन के साथ भी बैठक करेंगे। भारत अमेरिका में निवेश करार होने की संभावना है।

मोदी-ट्रंप के बीच इन मुद्दों पर हो सकती है  चर्चा 

ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी की ये पहली अमेरिकी यात्रा है। माना जा रहा है कि मोदी और ट्रंप की टैरिफ को लेकर भी बातचीत हो सकती है। इसके अलावा मोदी और ट्रंप की अवैध भारतीय अप्रवासियों के मुद्दे पर चर्चा हो सकती है। (एजेंसी)

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email