राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी में अमेरिका का दौरा करेंगे, ट्रंप ने किया निमंत्रण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी में अमेरिका का दौरा करेंगे, ट्रंप ने किया निमंत्रण

नईदिल्ली : भारत  के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनकी शपथ ग्रहण के बाद पदभार संभालने की बधाई दी थी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर ट्रंप को अपना खास दोस्त बताते हुए एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी थी। पिछले कुछ समय से इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि ट्रंप जल्द ही भारत का दौरा कर सकते हैं। कुछ सूत्रों के अनुसार ट्रंप अगले 100 दिनों में भारत का दौरा कर सकते हैं। अब पीएम मोदी के अमेरिका दौरे के बारे में भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं। पीएम मोदी जल्द ही अमेरिका का दौरा  कर सकते हैं और इस बारे में खुद ट्रंप ने बताया है।

पीएम मोदी फरवरी में कर सकते हैं अमेरिका दौरा

पीएम मोदी फरवरी में अमेरिका का दौरा कर सकते हैं। हालांकि अभी तक भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन पीएम मोदी और ट्रंप के बीच हुई फोन पर बात के बाद ट्रंप ने पीएम मोदी के फरवरी में अमेरिका आने की संभावना जताई है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने ही भारतीय प्रधानमंत्री को फरवरी में अमेरिका आने का आमंत्रण दिया है। इस दौरान पीएम मोदी व्हाइट हाउस में ट्रंप से मिल सकते हैं।

पीएम मोदी और ट्रंप की हुई फोन पर बात

सोमवार को पीएम मोदी ने ट्रंप से फोन पर बात की, जिसके बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर भी ज़िक्र किया। पीएम मोदी ने लिखा, “अपने खास दोस्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात करके खुशी हुई। उनके ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल के लिए मैंने उन्हें बधाई दी। हम पारस्परिक रूप से लाभप्रद और विश्वसनीय पार्टनरशिप के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अपने लोगों की भलाई, वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए साथ मिलकर काम करेंगे।”(एजेंसी)

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email