राष्ट्रीय

महाराष्ट्र के भंडारा जिले की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में जोरदार धमाका, 5 कर्मचारियों की मौत

महाराष्ट्र के भंडारा जिले की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में जोरदार धमाका, 5 कर्मचारियों की मौत

Maharashtra Blast:   महाराष्ट्र के भंडारा जिले में स्थित एक ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में आज एक बड़ा विस्फोट हुआ, जिससे सनसनी फैल गई। इस हादसे में 5 कर्मचारियों की मौत हो गई है। कई अन्य के घायल होने की सूचना है। यह ब्लास्ट फैक्ट्री के आरके ब्रांच सेक्शन में हुआ, जहां हथियारों और अन्य सैन्य उपकरणों का निर्माण किया जाता है। विस्फोट के बाद फैक्ट्री परिसर में भारी नुकसान हुआ है। इधर-उधर भारी सामान के टुकड़े बिखरे पड़े हैं।

धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे। घटनास्थल पर एंबुलेंस पहुंच चुकी हैं। घायल कर्मचारियों को अस्पताल पहुंचाने की प्रक्रिया जारी है।प्रारंभिक जानकारी के अनुसार विस्फोट के कारण काफी नुकसान हुआ है, लेकिन अभी तक विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल सका है। विस्फोट की वजह से आसपास के क्षेत्र में भारी भीड़ जमा हो गई है। हालात काबू में लाने के लिए सुरक्षा बलों को तैनात किया है।

भंडारा के कलेक्टर ने क्या कहा?

भंडारा के कलेक्टर संजय कोलटे ने मीडिया को बताया कि ऑर्डिनेंस फैक्ट्री जवाहर नगर में हुए हादसे के बाद तुरंत दमकल और एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया है। फिलहाल बचाव कार्य तेजी से किया जा रहर है। धमाके के कारण एक छत गिर गई है, जिसे हटाने के लिए जेसीबी मशीन का उपयोग किया जा रहा है। घटना के समय वहां 12 लोगों के मौजूद होने की सूचना है, जिनमें से दो को सुरक्षित निकाल लिया गया है। हादसे में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है।

फैक्ट्री में सुरक्षा को लेकर उठे सवाल

यह घटना ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है। हादसे के वक्त फैक्ट्री में बड़ी संख्या में कर्मचारी काम कर रहे थे। विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के इलाकों में भी इसकी आवाज सुनाई दी। हालांकि, धमाके के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस और फैक्ट्री प्रबंधन इस मामले की जांच में जुटे हैं।  फैक्ट्री से आई तस्वीरों में भारी हथियारों के टुकड़े बिखरे देखे जा सकते हैं। एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहर है। धमाके की जोरदार आवाज़ से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई, लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे। घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। 

प्राथमिक जानकारी में क्या हुआ खुलासा?

फैक्ट्री के आरके ब्रांच सेक्शन में हुए धमाके की जांच शुरू कर दी गई है। इस सेक्शन में आरडीएक्स (RDX) बम बनाया जाता है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, यह  संभव है कि बम बनाने के दौरान ही विस्फोटक हुआ है । हालांकि, सही कारणों का खुलासा जांच पूरी होने के बाद ही हो पाएगा। फैक्ट्री प्रबंधन और सुरक्षा विभाग के अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है। हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है। विस्फोट से ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की इमारत ध्वस्त हो गई है।(एजेंसी)

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email