Andhra pradesh: आंध्र प्रदेश से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने आत्महत्या कर ली। बता दें कि एक युवक की पत्नी का ऋण एप एजेंटों ने फर्जी तस्वीर वायरल कर दी। यह तस्वीर युवक के दोस्तों के साथ भी साझा कर दी। इसके बाद युवक ने अपमानित होकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। युवक की शादी को महज 45 दिन ही हुए थे। 25 वर्षीय नरेंद्र ने 28 अक्टूबर को अंतरजातीय विवाह किया था। वह पत्नी के साथ विशाखापत्तनम में रहता था, जहां पर वह मछुआरा था। लेकिन मौसम की स्थिति के कारण वह कुछ दिनों तक मछली पकड़ने नहीं जा सका, इस कारण उसके सामने आर्थिक तंगी आ गई।
ऐप से लिया था 2 हजार का लोन
नरेंद्र ने अपने खर्चों को पूरा करने के लिए एक ऐप से 2 हजार रुपये का लोन लिया था। कुछ ही हफ्तों में लोन ऐप के एजेंट उसे लोन चुकाने के लिए परेशान करने लगे और गाली-गलौज वाले मैसेज भी भेजने लगे। ऐप के एजेंटों ने उसकी पत्नी की मॉर्फ्ड तस्वीरें भेजी। पत्नी की तस्वीरें दोस्तों और रिश्तेदारों को भी भेजी। जब तस्वीरें उसकी पत्नी के फोन पर आई तो उनसे अपने पति को बताया और उसे लोन के बारे में जानकारी दी।
एजेटों द्वारा उत्पीड़न जारी रहा
दंपत्ति ने इसके बाद पूरी राशि लौटाने का फैसला किया, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ और एजेटों द्वारा उत्पीड़न जारी रहा। जल्द ही युवक के जानने वाले लोग उसे फोन करके इस तस्वीर के बारे में पूछताछ करने लगे, जिससे वह टूट गया और खुद को अपमानित महसूस करने लगा। इसके बाद युवक ने सुसाइड कर लिया। (एजेंसी)