राष्ट्रीय

सड़क हादसे में 26 वर्षीय आईपीएस अधिकारी की दर्दनाक मौत

सड़क हादसे में 26 वर्षीय आईपीएस अधिकारी की दर्दनाक मौत

आईपीएस हर्षवर्धन अपनी पहली पोस्टिंग में जॉइनिंग देने जा रहे थे

बेंगलुरु : कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के आईपीएस हर्षवर्धन अपनी पहली पोस्टिंग के लिए ज्वाइनिंग देने जा रहे थे, तभी अचानक हुए सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई। मध्य प्रदेश निवासी आईपीएस की गाड़ी रविवार देर शाम हादसे का शिकार हो गई, जिसमें उनकी मौत हो गई। उनके निधन पर सीएम सिद्धारमैया ने शोक जताया है। कर्नाटक के हासन जिले से प्राप्त जानकारी अनुसार आईपीएस अफसर हर्षवर्धन की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह अपनी पहली तैनाती पर कार्यभार ग्रहण करने जा रहे थे। पुलिस के अनुसार कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन मध्य प्रदेश के रहने वाले थे। दुर्घटना रविवार देर शाम को हुई। हर्षवर्धन जिस पुलिस वाहन से जा रहे थे उसका हासन तालुक के किट्टाने के निकट टायर फट गया, जिसके बाद चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क किनारे एक घर और पेड़ से टकरा गया।

पुलिस के अनुसार, हर्षवर्धन होलेनरसीपुर में परिवीक्षाधीन सहायक पुलिस अधीक्षक के तौर पर ड्यूटी पर रिपोर्ट करने के लिए हासन जा रहे थे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वर्धन के सिर में गंभीर चोटे आईं और इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई, जबकि चालक मंजेगौड़ा को मामूली चोटें आईं हैं। हादसे का शिकार हुए आईपीएस अधिकारी ने हाल में मैसूर स्थित कर्नाटक पुलिस अकादमी में अपना चार सप्ताह का प्रशिक्षण पूरा किया था। इस सड़क हादसे में वाहन चालक मंजे गौड़ा को भी चोटें आईं हैं।

सिंगरौली एसडीएम के बेटे थे हर्षवर्धन

हर्षवर्धन का परिवार बिहार का रहने वाला था लेकिन अभी वे मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में निवासरत हैं। दरअसल हर्षवर्धन के पिता सिंगरौली के एसडीएम अभिषेक सिंह हैं। हर्षवर्धन ने इंजीनियरिंग की डिग्री के साथ ही 2022-23 कर्नाटक कैडर बैच के आईपीएस अधिकारी बने थे। उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में 153वीं रैंक हासिल की थीपुलिस प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यात्रा के दौरान जिला सशस्त्र रिजर्व में तैनात सरकारी वाहन के टायर फटने के बाद कार पलटने से हादसा हुआ। पहले ही प्रयास में उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा पास की थी।(एजेंसी)

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email