राकेश यादव
नाले के दोनों और कीचड़ से सने रास्ते पर डाले गए पत्थर
छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव : वर्तमान में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है इसी के अंतर्गत प्रत्येक शासकीय संस्थाओं में भी स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं इसी कड़ी में जुन्नारदेव विकासखंड अंतर्गत हायर सेकेंडरी स्कूल बुर्रीकला में स्वच्छता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षकों ने भी स्कूल परिसर में स्वच्छता अभियान चला कर साफ सफाई की इसके बाद विद्यार्थियों ने मार्ग पर पड़ने वाले नाले के दोनों और कीचड़ नुमा सड़क की भी सफाई की।
गौरतलब हो कि बीते दिनों नाले का निर्माण कार्य संपन्न हुआ था। निर्माण एजेंसी द्वारा नाले के दोनों और सड़क न बनाए जाने के कारण की स्थिति से ग्रामीण और विद्यार्थियों को रोजाना समस्या उत्पन्न हो रही थी इसी को देखते हुए विद्यार्थियों के साथ-साथ स्कूल स्टाफ द्वारा इस कीचड़ से सने हुए रास्ते में पत्थर डाले गए जिससे कीचड़ से मुक्ति मिल सके। विद्यार्थियों और स्कूल के शिक्षकों के सहयोग से छोटे-बड़े पत्थर डालकर मार्ग को समतलीकरण किया गया जिससे आवागमन सरल और सहज हो सके। विद्यार्थियों और स्कूल स्टाफ द्वारा किए गए श्रमदान और स्वच्छता कार्य के लिए ग्रामीणों ने भी उन्हें साधुवाद दिया है। स्वच्छता अभियान एवं श्रमदान के दौरान स्कूल स्टाफ से लोधी सर, रिजवी सर, खान सर, नितेश सर, विश्वकर्म सर सहित बड़ी संख्या में स्कूल के विद्यार्थी और स्टाफ मौजूद था।