राष्ट्रीय

अनुविभागीय अधिकारी के (राजस्व) पत्र को भी उड़ा दिया हवा में-14 दिवस बाद भी नहीं की कार्यवाही,

अनुविभागीय अधिकारी के (राजस्व) पत्र को भी उड़ा दिया हवा में-14 दिवस बाद भी नहीं की कार्यवाही,

राकेश यादव 

पुलिस एवं आबकारी दोनों को लिखा था पत्र,

 क्षेत्र गुढी-अम्बाड़ा में बिक रही कच्ची शराब को ले लिखा  पत्र  ,  

पत्र‌ में कार्यवाही करने किया था निर्देशित, 

कार्यवाही करना तो दूर-थोड़ी लाज भी नहीं रखी लिखे पत्र की, 

छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव : क्षेत्र की अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के द्वारा लिखे पत्र पर भी कोई कार्यवाही न कर उसे हवा में उड़ा दिया, क्षेत्र गुड़ी अम्बाड़ा में जगह-जगह खुले आम कच्ची शराब बिक्री को ले जुन्नारदेव पुलिस एवं आबकारी दोनों को पत्र लिखा था, एवं पत्र में उचित कार्यवाही करने निर्देशित किया था, पत्र लिखे 14 दिन का समय हो गया कोई कार्यवाही करना तो दूर पुलिस एवं आबकारी ने उस पत्र की लाज तक नहीं रखी और कोई कार्यवाही नहीं की।

Open photo

सनद रहे कि थाना जुन्नारदेव के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी  अम्बाड़ा क्षेत्र के गुढ़ी-अम्बाड़ा- नजरपुर एवं जमकुंडा क्षेत्र में कच्ची शराब कई स्थानों पर खुलेआम धड़ल्ले से बिक रही है।

कार्यवाही हो समाचार पत्रों में हुआ प्रकाशित 

क्षेत्र में जो अनेक स्थानों पर जो छोटे-बड़े पैमाने पर कच्ची शराब बिक रही है,  इस बात में 100 प्रतिशत सत्यता है, इसमें वे लोग जो इस व्यापार को कर रहे हैं, वे अपने परिवार को तो पाल ले रहे है, किन्तु उस बिक्री से क्षेत्र को न सिर्फ गंदा कर रहे हैं, अपितु दर्जनो परिवार ऐसे है जो खून के आसु पी रहे हैं, क्योकी परिवार का मुखिया पूरे समय दारु पी कर मस्त रहता, एवं परिवार बिलखता रहता, इस व्यापार  पर अंकुश लगे लगभग सभी समाचार पत्रो में इस आशय की खबर छपी किन्तु पुलिस हो या आबकारी किसी ने कोई कार्यवाही नहीं की।

सुधीर तिवारी ने की शिकायत

क्षेत्र में बढ़‌ती कच्ची शराब की बिक्री पर पुलिस एवं आबकारी ने जब कोई कार्यवाही नहीं की तो भा०ज०पा० के  सुधीर तिवारी ने 23 अगस्त को जुन्नारदेव क्षेत्र की अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को पत्र लिखा ।

आबकारी-पुलिस दोनों को लिखा पत्र

अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के सामने जैसे ही आवेदन आया उन्होंने तत्काल आबकारी एवं पुलिस को पत्र लिखा, एवं आवश्यक और उचित कार्यवाही करने निर्देशित किया।

पत्र को भी उड़ा दिया हवा में

उचित कार्यवाही हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ने अपनी और से आबकारी एवं पुलिस दोनों को पत्र लिखा, किन्तु विभाग ने इस पत्र को भी हवा में उड़ा दिया, एवं पत्र लिखे लगभग 14 दिन का समय हो गया, इस व्यापार पर अंकुश लग सके आबकारी एवं पुलिस दोनो ने कोई कार्यवाही नहीं की, जिससे क्षेत्र में आज भी कच्ची शराब खुलेआम बिक्री हो रही है।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email