राष्ट्रीय

पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने रेलवे की नौकरी से दिया इस्तीफा, चुनावी दंगल में करेंगे दो-दो हाथ

पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने रेलवे की नौकरी से दिया इस्तीफा, चुनावी दंगल में करेंगे दो-दो हाथ

Vinesh Phogat : हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने और कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के बीच पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दे दिया है. विनेश फोगाट ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा, ‘भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है. जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है. राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिये गये इस अवसर के लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूंगी.’

ओलंपिक से आने के बाद हरियाणा में जैसे ही चुनाव का बिगुल बजा वैसे ही विनेश फोगाट की राजनीतिक करियर को लेकर चर्चा होने लगी थी. इस बीच उन्होंने बजरंग पूनिया के साथ राहुल गांधी से मुलाकात भी की थी. खबर है कि विनेश फोगाट शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस में शामिल होने जा रही है. ऐसे में अब करीब-करीब तय हो गया है कि विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) विधानसभा चुनाव लड़ेंगी. माना जा रहा है कि वह चरखी दादरी, बाढ़डा और जींद जुलाना से चुनाव लड़ सकती हैं.

राहुल गांधी से की थी मुलाकात

चार सितंबर को विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की थी और सियासी संभावनाओं को लेकर चर्चा की थी. मुलाकात की जानकारी खुद कांग्रेस ने दी थी और इससे माना जा रहा था कि विनेश को चुनाव में उतारने के लिए कांग्रेस मंथन कर रही है.(एजेंसी)

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email