राष्ट्रीय

राहुल गांधी और खरगे से मिले सीएम हेमंत सोरेन, झारखंड चुनाव पर की चर्चा

राहुल गांधी और खरगे से मिले सीएम हेमंत सोरेन, झारखंड चुनाव पर की चर्चा

रांचीः  झारखंड में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी शुरू हो गई है. पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने जेएमएम का साथ छोड़ा तो इंडिया गठबंधन ने अपनी कयावद शुरू कर दी। मंगलवार को सीएम हेमंत सोरेन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात की। इससे एक दिन पहले हेमंत सोरेन अजमेर पहुंचे और राज्य और देश में अमन की दुआएं मांगी। 

मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि- मैं काफी टाइम से उन दोनों से मिलने की योजना बना रहा था।  यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी. उन्होंने कहा कि अब हम जल्द विधानसभा चुनाव के संबंध में भी विस्तार से चर्चा करेंगे।  उन्होंने इस दौरान बताया कि राज्य में सब ठीक ठाक चल रहा है और शांतिपूर्ण है। हम पूरी क्षमता के साथ सरकार चलाएंगे और चुनाव में जीतेंगे भी। 

चंपई सोरेन ने दिया था जेएमएम को झटका

प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो चुकी है। हाल ही में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने सीएम हेमंत सोरेन और झारखंड मुक्ति मोर्चा को बड़ा झटका दे दिया था। चंपई ने जेएमएम का साथ छोड़कर 30 अगस्त को रांची में भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी में उनका अपमान किया गया। हालांकि हेमंत सोरेन ने भी पलटवार किया कि किसी के कहीं जाने से उनकी पार्टी पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। वहीं भाजपा में शामिल होने के बाद चंपई सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की थी और प्रदेश में उनके मार्गदर्शन में बीजेपी की सरकार बनाने का प्रण लिया था। 

झारखंड में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव

झारखंड में इस साल अंत तक विधानसभा का चुनाव होने वाला है. यहां विधानसभा की 81 सीटें हैं. हालांकि चुनाव आयोग ने अभी तक तारीखों की घोषणा नहीं की है लेकिन संभावना है कि जल्द ही महाराष्ट्र के साथ ही झारखंड में भी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। 

पिछले 2020 के विधानसभा चुनाव में जेएमएम ने 30 सीटें हासिल की थीं और कांग्रेस को 16 सीटें मिली थीं। पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 8 सीटों पर जीत दर्ज की. लोकसभा चुनाव में जेएमएम को 3 सीटें मिलीं जबकि कांग्रेस को 2 सीटों पर संतोष करना पड़ा। (एजेंसी)

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email