राष्ट्रीय

बीईओ कार्यालय में गबन कांड 16 आरोपितों पर एफआईआर दर्ज

बीईओ कार्यालय में गबन कांड 16 आरोपितों पर एफआईआर दर्ज

राकेश यादव 

जबलपुर वित्त विभाग की टीम ने खंगाले थे दस्तावेज 

एक का करोड़ 32 लाख की वित्तीय अनियमितता का मामला उजागर 

कमिश्नर के निर्देश पर गबन कांड के आरोपितों पर मामला कायम 

छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव : विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लगभग एक करोड़ 44 लख रुपए की वित्तीय अनियमित की जांच जबलपुर वित्त विभाग की टीम द्वारा संयुक्त संचालक वित्त विभाग के निर्देशन पर सत्र 2018 से 2023 तक के वित्तीय मामलों की जांच टीम द्वारा की गई जिसमें एक करोड़ 32 लाख के गबन के पुख्ता सबूत टीम को मिले।

ऐसे समझें मामला 

पालाचौरई संकुल के सहायक ग्रेड 3 तौसीफ खान द्वारा मृतकों के खाते की राशि के साथ-साथ सेवा निवृत हुए कर्मचारियों और कोविड 19 महामारी से मृत कर्मचारी की राशि भी गबन कर अपने रिश्तेदारों और करीबियों के खाते में डाली जाने की जानकारी दी गई है साथ ही इस सब कार्यवाही में 14 खाते सील किए थे इस मामले को संभागायुक्त अभय वर्मा के निर्देश पर कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने गबन करने वाले 16 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है जुन्नारदेव विकासखंड में शिक्षा विभाग में हुए  1 करोड़ तीन लाख 50 हजार 75 रुपए का गबन किया गया था.

गबन करने वालों पर चार सरकारी कर्मचारियों को निलंबन की कार्रवाई की गई है तत्कालीन बीईओ इस्माइल खान,आनंद लोखंडे, मोहम्मद तौसीफ एवं जगमोहन यूनाती पर और 12 अन्य पर जिनके खाते में राशि ट्रांसफर की गई 16 आरोपियों पर अपराध क्रमांक 319 / 24 धारा 420 406 409 120 बी467 468 471 74 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email