-कई लोग फंसे, बचाव कार्य जारी, हेलीकॉप्टर की ली जा रही मदद
Wayanad Landslide : केरल के वायनाड जिले में मेप्पाडी के पासपहाड़ी इलाकों में मंगलवार सुबह भूस्खलन हो गया है जिसमें तीन बच्चों समेत कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई है, जबकि सैकड़ों लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। जानकारी के मुताबिक लैंडस्लाइड मंगलवार की रात दो बजे और इसके बाद सुबह करीब 4.10 मिनट पर हुआ। अधिकारियों के मुताबिक मरने वालों में जिले के चूरलमाला कस्बे में एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि थोंडरनाड गांव में एक नेपाली परिवार के एक साल बच्चा भी इसका शिकार हुआ है। इसके अलावा पोथुकल गांव के पास एक नदी के किनारे से पांच साल के बच्चे समेत तीन शव बरामद हुए हैं। छह शवों को मेप्पाडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और पांच शवों को एक निजी मेडिकल कॉलेज में लाया गया। अधिकारियों ने बताया है कि भूस्खलन ने मुंदक्कई, चूरल माला, अट्टामाला और नूलपुझा समेत कई इलाकों प्रभावित हुए हैं और इनका संपर्क टूट गया है।
एक वीडियो संदेश में, यूडीएफ विधायक टी सिद्दीकी ने कहा कि जिला अधिकारी मुंदक्कई क्षेत्र से लोगों को हवाई मार्ग से निकालने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल, भूस्खलन में लापता और मृत लोगों के बारे में हमारे पास पूरी जानकारी नहीं है। कई इलाके से संपर्क से टूट गया है। एनडीआरएफ के जवान उन जगहों पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।
जिला अधिकारियों के मुताबिक कई परिवारों को शिविरों या उनके रिश्तेदारों के घरों में ले जाया गया है। वायनाड जिला कलेक्टर ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में आपदा राहत किए जा रहे हैं, एनडीआरएफ, अग्निशमन बल, पुलिस और वन, राजस्व और स्थानीय स्वशासन सहित कई सरकारी विभागों द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है। स्थानीय निवासी भी बचाव कार्यों में जटे हैं। कलेक्टर ने यह भी कहा कि करमनथोडु नदी पर बाणासुर सागर बांध के शटर खोल दिए गए हैं और नदी के निचले इलाकों और में रहने वालों को सावधानी बरतने की चेतावनी दी गई है।
विनाशकारी भूस्खलन के चलते केरल सरकार ने बचाव कार्यों के लिए भारतीय सेना की मदद मांगी है। एक रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि 122 इन्फैंट्री बटालियन (टीए) मद्रास के सेकेंड-इन-कमांड के नेतृत्व में 43 कर्मियों की एक टीम को बचाव कार्यो में मदद के लिए लगाया गया है। एक चिकित्सा अधिकारी, दो जूनियर कमीशन अधिकारी और 40 सैनिकों वाली यह टीम प्रभावित क्षेत्र में पहुंच रही है।
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि बड़े पैमाने पर भूस्खलन के बाद सभी सरकारी एजेंसियां खोज और बचाव कार्यों में जुट गई हैं। उन्होंने एक बयान में कहा कि अभियान का समन्वय किया जाएगा और राज्य के मंत्री बचाव गतिविधियों का नेतृत्व करने के लिए पहाड़ी जिले में जाएंगे। कन्नूर रक्षा सुरक्षा कोर की दो टीमें जल्द ही वायनाड में बचाव अभियान के लिए घटनास्थल पर पहुंचेंगी। वायु सेना के दो हेलीकॉप्टर लोगों को बचाने पहुंच गए हैं।
उन्होंने कहा कि वायनाड जिले में भूस्खलन और अन्य बारिश से संबंधित आपदाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। आपातकालीन मदद के लिए निम्नलिखित नंबरों के जरिए से अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है: नंबर ये हैं 9656938689 और 8086010833।
राहुल गांधी ने जताया दुख, सीएम से की बात
राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा- मैं वायनाड में मेप्पाडी के पास हुए बड़े पैमाने पर भूस्खलन से बहुत दुखी हूं...मैंने केरल के सीएम और वायनाड के जिला कलेक्टर से बात की है, उन्होंने आश्वासन दिया और बताया कि बचाव कार्य जारी है। उन्होंने कि वह केंद्रीय मंत्रियों से बात करूंगा और उनसे वायनाड को हर संभव मदद देने अनुरोध करूंगा। सभी यूडीएफ कार्यकर्ताओं से बचाव और राहत कार्यों में प्रशासन की मदद करने का आग्रह करता हूं।
पीड़ितों की तत्काल सहायता करें:खड़गे
वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा-वायनाड में भूस्खलन से बेहद दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। मैं राज्य और केंद्र सरकारों से सभी एजेंसियों के समन्वय से राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने और पीड़ितों को तत्काल चिकित्सा प्रदान करने का आग्रह करता हूं। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए अपना पूरा प्रयास करना चाहिए।
यह एक दुखद घटना है: टैगोर
वायनाड भूस्खलन पर कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा कि जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। यह एक दुखद घटना है। केरल और कर्नाटक में भूस्खलन और भीषण बाढ़ के लिए हम अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करना चाहते हैं। विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने केरल के मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन कलेक्टर से बात की। पीएम मोदी ने भी बयान दिया है कि वह भी इस दुख की घड़ी में साथ खड़े हैं।(एजेंसी)