
उषा पाठक
वरिष्ठ पत्रकार।
गाजियाबाद : सुप्रसिद्ध वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.गिरिजेश रस्तोगी ने कहा है, कि तनाव, अनियमित खानपान व कब्ज की वजह से बवासीर की समस्या बढ़ती है और भारत में 14से 15 प्रतिशत लोग इस रोग से किसी न किसी रूप में पीड़ित हैं। डॉ.रस्तोगी कल यहाँ वसुंधरा अस्पताल में आयोजित एक व्याख्यान कार्यक्रम में बोल रहे थे।उन्होंने कहा कि पश्चिमी देशों में भी बवासीर रोग एक समस्या है,लेकिन वहां जीवन शैली बेहत्तर होने के कारण इसकी दर बहुत कम है।
उन्होंने कहा कि बवासीर सूजन वाली, बढ़ी हुई नसें होती हैं,जो आपके गुदा और मलाशय के अंदर और बाहर बनती हैं। वे दर्दनाक और असुविधाजनक हो सकती हैं और मलाशय से रक्तस्राव का कारण बन सकती हैं।
डॉ. रस्तोगी ने कहा कि बवासीर को पाइल्स भी कहा जाता है। हम सभी बवासीर के साथ पैदा होते हैं, लेकिन मूल रूप से, वे हमें परेशान नहीं करते हैं। यह केवल तब होता है जब वे सूज जाते हैं और बढ़ जाते हैं, जिससे वे परेशान करने वाले लक्षण पैदा करते हैं।
उन्होंने कहा कि बवासीर सभी उम्र, लिंग, नस्ल और वर्ग के लोगों को हो सकता है। उम्र बढ़ने के साथ इस रोग के बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है। खासकर 50 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति इस रोग से अधिक पीड़ित होते हैं। डॉ.रस्तोगी ने कहा कि जीवन शैली में बदलाव,कम फाइबर वाला आहार लेने तथा कब्ज से बचना चाहिए,ताकि यह रोग भविष्य में जीवन को परेशान न कर सके।एल.एस।