
राकेश यादव
वार्ड पार्षद संजय जैन ने सौपा डीआरएम को ज्ञापन
छिन्दवाड़ा/जुन्नारदेव : महादेव मेले के दौरान विगत 3 वर्ष पूर्व रेलवे के पीडब्ल्यूआई विभाग द्वारा मेला यात्रियों के लिए ठहरने, बिजली, पानी, चिकित्सा, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती थी, किंतु वर्तमान में रेलवे विभाग की उदासीनता के चलते रेल से सफर करने वाले मेला यात्रियों को इन सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है।
रेल विभाग द्वारा मेला यात्रियों को किसी भी प्रकार की मूलभूत सुविधा जुन्नारदेव रेलवे स्टेशन पर मुहिया नहीं कराई जा रही है, इसी को लेकर रेलवे के डीआरएम मनीष अग्रवाल के संक्षिप्त दौरे के दौरान नगर के वार्ड क्रमांक 11 पार्षद एवं नगर पालिका अपील समिति सदस्य संजय जैन द्वारा ज्ञापन शॉप कर जुन्नारदेव रेलवे स्टेशन परिसर में यात्रियों को सुविधा माहिया कराए जाने की मांग की गई है डीआरएम द्वारा शीघ्र ही मेला यात्रियों को सुविधा माहिया कराए जाने का आश्वासन भी दिया गया है। डीआरएम दौरे के दौरान वरिष्ठ इंजीनियर उत्तर रेल श्री सचिन सहित स्थानीय रेल प्रशासन सुरक्षा बल भारी संख्या में उपस्थित था।