मुंबई : मुंबई के मुलुंड इलाके में ऑनलाइन काम तलाश रही 2 महिलाओं को साइबर ठगों ने 5 लाख रुपये का चूना लगा दिया। इस मामले में मुलुंड पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.पीड़ित महिलाओं के नाम नीलम वाघेला और सुनीता अलगुडे हैं और वे मुलुंड के गव्हाणपाड़ा की रहने वाली हैं. दोनों महिलाएं गृहिणी हैं और कई दिनों से ऑनलाइन नौकरी की तलाश में थीं। करीब 15 दिन पहले वाघेला के मोबाइल पर सोशल मीडिया से एक मैसेज आया. इसमें ऑनलाइन जॉब कर मोटी कमाई का लालच दिखाया गया था।
आरोपी ने शुरुआत में महिलाओं को कुछ काम दिया और इस काम के लिए पैसे भी दिए। इसलिए आरोपी महिलाओं का भरोसा जीतने में कामयाब हो गया. इसके बाद आरोपी ने महिला को विभिन्न कारण बताते हुए विभिन्न बैंक खातों में पैसे भेजने के लिए कहा। उन्होंने महिलाओं ने आरोपियों पर भरोसा किया और उन्हें ऑनलाइन पैसे भेजे क्योंकि इस काम के लिए उन्हें बड़ी रकम मिलने वाली थी।
लेकिन फिर आरोपियों ने बड़ी रकम की मांग की और महिला ने उन्हें मना कर दिया. इसी तरह सुनीता अलगुडे के साथ भी धोखाधड़ी हुई. आख़िरकार दोनों महिलाओं ने मुलुंड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने इस ठगी का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है.(एजेंसी)