उषा पाठक
वरिष्ठ पत्रकार
नयी दिल्ली : मिथिला वासियों का एक दल ने आज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर पृथक मिथिला राज्य की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। श्री गडकरी ने कहा कि इस आशय का राज्य सरकार प्रस्ताव भेजती है तो इस पर विचार किया जाएगा। यह जानकारी दल की अगुवाई कर रहे भाजपा नेता कौशल पाठक एवं अखिल भारतीय मिथिला राज्य संघर्ष समिति के अंतर्राष्ट्रीय संयोजक प्रो अमरेंद्र झा ने दी।
इस दल में पं संजीव योगी, रवीन्द्र मिश्र,मदन झा,फिल्म अभिनेता अंजनी, सजन झा,प्रो कन्हैया जी सुजीत मिश्रा आदि शामिल थे। श्री पाठक ने कहा कि पृथक मिथिला राज्य के निर्माण से ही मिथिला का समग्र विकास सम्भव है। एल एस।