राजधानी

मीडिया के क्षेत्र में करियर की अपार संभावनाएं: कावरे

मीडिया के क्षेत्र में करियर की अपार संभावनाएं: कावरे

- कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विवि और रायपुर प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में मार्गदर्शन शिविर का आयोजन

- बड़ी संख्या युवा, छात्र और मीडिया प्रोफेशनल्स हुए शामिल

रायपुर : कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय और रायपुर प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को प्रेस क्लब भवन में एक दिवसीय 'मार्गदर्शन शिविर' का आयोजन किया गया। यह शिविर मीडिया शिक्षा और जनसंचार क्षेत्र में करियर की संभावनाओं को लेकर युवाओं और अभिभावकों को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। शिविर के उद्घाटन सत्र में संभागायुक्त और विश्वविद्यालय के कुलपति महादेव कावरे ने संचार और पत्रकारिता के क्षेत्र में करियर की संभावनाओं पर विचार रखते हुए कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दृष्टि से भी विशेष महत्वपूर्ण है। आज ही के दिन यानि 8 जून 1936 को आकाशवाणी की स्थापना हुई थी। इसने देश के नागरिकों को जागरूक करने में एक नई भूमिका निभाई। आज उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए यह मार्गदर्शन शिविर मीडिया शिक्षा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक छोटा, लेकिन महत्वपूर्ण प्रयास है। श्री कावरे ने कहा कि मीडिया के क्षेत्र में करियर की अपार संभावनाएं हैं, लेकिन इसके लिए मीडिया शिक्षा बहुत जरूरी है। 

Open photo

शिविर में प्रेस क्लब रायपुर अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर ने अपने पत्रकारिता अनुभव साझा करते हुए प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारिता और जनसंचार के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं, जो न केवल रोजगार के अवसर प्रदान करती हैं, बल्कि समाज में सक्रिय भूमिका निभाने का भी माध्यम बनती हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि इन संभावनाओं का लाभ उठाने के लिए युवाओं को गुणवत्तापूर्ण जनसंचार शिक्षा आवश्यक है। क्योंकि मीडिया समाज की प्रभावशाली आवाज है और इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए ज्ञान और दृष्टिकोण जरूरी है, जो केवल सशक्त शिक्षा से ही संभव है। उन्होंने ने कहा कि समाज को अच्छे और सच्चे पत्रकारों की जरूरत है, जो ईमानदारी और समर्पण साथ लोगों की आवाज बनकर शासन प्रशासन को आइना दिखा सकें। 

Open photo

शिविर को संबोधित करते हुए प्रेस क्लब के महासचिव डॉ. वैभव शिव पांडेय ने कहा कि पत्रकारिता में आने वाली पीढ़ी प्रसिद्धि के पीछे जल्दी पड़ जाती है। उन्हें लगता है कि नेताओं, अधिकारियों के आगे-पीछे घूमने से लोग उन्हें जल्दी जानने-पहचानने लगेंगे। लेकिन वे भूल जाते हैं कि सिद्धि के बिना प्रसिद्धि हासिल नहीं की जा सकती। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि प्रसिद्धि के लिए आपको धैर्य के साथ कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।

Open photo

उद्घाटन सत्र में पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष पंकज नयन पाण्डेय ने कार्यक्रम की भूमिका और उद्देश्य पर प्रकाश डाला, वहीं समाज कार्य एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के अध्यक्ष डॉ. नृपेंद्र शर्मा ने स्वागत भाषण देते हुए कार्यक्रम के महत्व को रेखांकित किया। आयोजन में कुलपति श्री कावरे में प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर और पदाधिकारियों को विश्वविद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किया। 

Open photo

कुलसचिव सुनील शर्मा ने सभी अतिथियों, प्रेस क्लब रायपुर के पदाधिकारियों एवं प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी व सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों की सफलता सभी के सामूहिक प्रयास और सहभागिता से ही संभव हो पाती है। विश्वविद्यालय भविष्य में भी ऐसे सार्थक कार्यक्रमों के माध्यम से जनसंचार शिक्षा को नई दिशा देने का प्रयास करता रहेगा।
कार्यक्रम संयोजक एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र मोहंती ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य मीडिया और जनसंचार के क्षेत्र में शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों को इस विषय के प्रति जागरूक बनाना है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस दिशा में नए प्रयास जारी रखेंगे, ताकि छत्तीसगढ़ में मीडिया एवं जनसंचार शिक्षा के प्रति जागरूकता और व्यापक हो सके।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागाध्यक्ष श्री शैलेन्द्र खंडेलवाल (आईटी), अतिथि व्याख्याता एवं विश्वविद्यालय शोधार्थी विनोद सावंत, चंद्रेश चौधरी और प्रेस क्लब उपाध्यक्ष संदीप शुक्ला, कोषाध्यक्ष रमन हलवाई, संयुक्त सचिव बम्लेश्वर अरविंद सोनवानी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नीलेश साहू ने किया। शिविर में बड़ी संख्या में करियर बनाने के इच्छुक विद्यार्थी, अभिभावक और पत्रकार मौजूद रहे।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email