राष्ट्रीय

महाकुंभ 2025 ने रचा इतिहास, कई गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बने

महाकुंभ 2025 ने रचा इतिहास, कई गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बने

Mahakumbh World Record: प्रयागराज महाकुंभ की चर्चा दुनियाभर में खूब हो रही है. 45 दिनों तक चले इस महायोजन में की विश्व रिकॉर्ड भी टूटे हैं।  आज इस भव्य आयोजन की समाप्ति भी हो गई। लगभग 66 करोड़ लोगों ने दिव्य कुंभ में हिस्सा लिया। सबसे रोचक बात ये रही कि अमेरिका सहित 100 देशों की आबादी से अधिक लोग प्रयागराज कुंभ के दौरान पहुंचे। 

महाकुंभ में बने कई रिकॉर्ड

66.30 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आए। 

महाकुंभ में पहुंचे श्रद्धालुओं की संख्या अमेरिका की आबादी से दोगुनी। 

193 देशों की कुल आबादी से भी ज्यादा श्रद्धालु महाकुंभ में आए। 

सिर्फ भारत और चीन की आबादी महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं से ज्यादा। 

120 करोड़ हिंदुओं में से 66 करोड़ से ज्यादा ने डुबकी लगाई, महाकुंभ मेला क्षेत्र दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम से 166 गुना बड़ा महाकुंभ मेला जोन का स्ट्रक्चर 4 हजार हेक्टेयर में फैला हुआ, 4 लाख से ज्यादा टेंट-तंबू, और 1.5 लाख टॉयलेट बनाए गए। 
 

महाकुंभ में सुरक्षा व्यवस्था

महाकुंभ में 70 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात थे। 

इनमें से 37 हजार से ज्यादा पुलिसवाले, 14 हजार से ज्यादा होमगार्ड्स और सीआरपीएफ के जवान शामिल थे। 

यह आयोजन कोई सरकारी कार्यक्रम नहीं था, बल्कि यह सनातन परंपरा और भारत की सांस्कृतिक शक्ति का प्रतीक था। 

महाकुंभ के समापन के मौके पर श्रद्धालुओं ने सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की जमकर तारीफ की। 


महाकुंभ में स्वच्छता का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 ने श्रद्धालुओं की संख्या में ही नहीं, बल्कि स्वच्छता के मामले में भी एक नया इतिहास रचा है। इस बार महाकुंभ मेला क्षेत्र के चार अलग-अलग जोनों में एक साथ 19 हजार सफाईकर्मियों ने मिलकर सफाई की और झाड़ू लगाकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया।  यह पहल न केवल महाकुंभ के स्वच्छता अभियान को मजबूत करने का प्रतीक बन गई।  बल्कि इससे जुड़े हर व्यक्ति के लिए एक प्रेरणा भी बनी। (एजेंसी)

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email