
राकेश यादव
इस मंदिर में सभी की मनोकामना पूरी होती हैं।
इस शिव मंदिर में हमेशा बहती है जलधारा, पानी कहां से आता है कोई खोज नहीं पाया, कई मान्यताएं भी
छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव : विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत विशाला में स्थित प्राचीन मंदिर भगवान शिव की नगरी के नाम से विख्यात है। सतपुड़ा पर्वतमाला की पहाड़ियों और जंगलों के निकट बसे इस क्षेत्र में हर दिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु दूर-दूर से पहुंचते हैं। प्राचीन मंदिर के पुजारियों ने बताया कि प्रतिवर्ष मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि, मकर संक्राति, कार्तिक पूर्णिमा पर मेला लगता है। स्थानीय पुजारी ने बताया कि राक्षस भस्मासुर को ब्रम्हा जी वरदान मिला था कि वह जिसके सिर हाथ रखेगा, वह वहीं भस्म हो जाएगा। इस वरदान के अहम से राक्षस भगवान शिव के पीछे पड़ गया, जिससे बचने के लिए भगवान शिव ने पहली बार वृक्ष के रूप में कदम रखा था। तब से इस क्षेत्र को पहली पायरी के नाम से जाना जाता है, ऐसी मान्यता है। पुजारी कार्तिकेय सोनी ने बताया कि राक्षस भस्मासुर पीछा करते हुए यहां भी पहुंचा, फिर यहां से भगवान शिव पैदल सतघघरी होते हुए गोरखनाथ, भूरा भगत से हिवर पहुंचे तथा जटा शंकर में जटा फैलाया। उसी समय भगवान विष्णु ने एक सुंदर स्त्री रूप धारण कर राक्षस भस्मासुर को उसके ही वरदान के प्रयोग से भस्म कर दिया।
निरंतर बह रही जलधारा, ज्ञात नहीं स्रोत
पहाड़ियों पर स्थित भगवान शिव मंदिर में वर्षों से निरंतर जलधारा प्रवाहित हो रही है। यहां का जल कभी सूखता नहीं है तथा इसके स्रोत का भी कोई पता नहीं लगा पाया है। मान्यता है कि जलधारा के पानी से कई तरह के रोग ठीक होते हैं। महाशिव रात्रि पर प्रतिवर्ष पंचमढ़ी के चौरागड़ में विशाल मेला भरता है, जिसमें कई श्रद्धालु पहली पायरी से पैदल यात्रा शुरू करते है तथा करीब 30 किमी पैदल चलकर चौरागड़ की पहाड़ी पर भगवान शिव के दर्शन करते हैं। पुजारी सोनी का कहना है की वर्षों बीत गए मंदिर की स्थापना के इस मंदिर में सभी की मनोकामना पूरी होती हैं।
भगवान शिव की अंखड ज्योति जल रही है तथा जल प्रवाहित हो रहा है। गुरु की समाधि के उपरांत उन्हें सेवा का अवसर मिला है। महाराज भसखू, पुजारी ने बताया हमारे पूर्वजों ने पहाडिय़ों से प्रवाहित हो रही जलधारा के स्रोत को जानने का प्रयास किया, पर वे पता नहीं लगा पाए। माना जाता है कि महादेव, अन्होनी, सप्तधारा, देनवा नदी का पानी यहां आता है।
भस्मासुर से डरकर भागे थे शिव ऐसा माना जाता है कि राक्षस भस्मासुर को वरदान मिला था कि वह जिसके सर पर हाथ रखेगा वह भस्म हो जाएगा. तब वरदान की सत्यता को परखने के लिए उसने भगवान शंकर को ही चुन लिया था. वह भगवान शंकर के पीछे लग गया था. तब भगवान शिव ने पहली पायरी की गुफा में ही छिपकर जान बचाई थी. पंडितों का कहना है कि यहां से निकलने वाली अविरल जलधारा में तीनों देव स्नान कर भगवान शंकर का दर्शन करने के लिए आगे बढ़े थे. आज भी जब चौरागढ़ का मेला लगता है तो लोग इसी पहली पारी से यात्रा की शुरुआत करते हैं.
कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर भी गंदगी और कचरा को नहीं हटा पाई पंचायत
श्री गुरु नानक जन्मोत्सव के इस पावन पर्व पर आज हजारों लोगों की बड़ी भीड़ इस सुप्रसिद्ध धार्मिक देव स्थल पर आई थी। इसकी जानकारी पंचायत कर्मियों को पूर्व से ही थी, लेकिन निकम्मी और लापरवाह ग्राम पंचायत का विभाग आज एक बार फिर भक्तों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते हुए यहां पर व्याप्त गंदगी और कचरा को नहीं हटा पाई, जिसको लेकर भक्तजनों में खासा आक्रोश दिखा।जनपद पंचायत जुन्नारदेव के मुख्यालय कि इस ग्राम पंचायत में यह निकम्मापन और लापरवाही को अधिकारियों की भी आज असंवेदनशीलता को उजागर करता है। इस पंचायत के सरपंच और सचिव के द्वारा बरती गई लापरवाही निश्चित रूप से आलोचना योग्य है.