राष्ट्रीय

बी एस डब्ल्यू व एम एस डब्ल्यू के छात्रो को बताये नशा के दुष्प्रभाव ।

बी एस डब्ल्यू व एम एस डब्ल्यू के छात्रो को बताये नशा के दुष्प्रभाव ।

(राकेश यादव)

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर नशे से दूर रहने दिलाई शपथ ।

युवा पीढ़ी को नशा से बचाना हम सब का दायित्व ।

छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव : समाज मे नशा की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिये जन अभियान परिषद  के द्वारा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव मे जन जागरूकता कार्यक्रम अंकिता त्रिपाठी संयुक्त कलेक्टर एवं उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण के निर्देशन एवं जअप के जिला समन्वयक अखिलेश जैन के मार्ग दर्शन मे विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य श्यामल राव . प्रमुख स्त्रोत डा गरिमा मिश्रा ,विकास खंड समन्वयक संजय बामने की उपस्थिति मे किया गया। 

डा गरिमा मिश्रा ने कहा की आज के युवाओं के द्वारा  टोबेको, खैनी,सिगरेट, हुक्का , ई सिगरेट का विभिन्न फ्लेवरो जैसे व्यसन का  सेवन किया जा रहा हे जो समाज ओर परिवार के लिए घातक सिद्व हो रहा हे इस अवस्था मे हमे एसे नशे से बचना चाहिए , एसे व्यसनो के आदी होने से व्यक्ति को मुह का केंसर,लंग्स केंसर,पेट का केंसर ,मुह,ओर धमनियों का सुकड़जाना,हार्ट अटेक की संभावना होती हे वही गर्भवती महिला से जन्मे बच्चे के लिए खतरा बना रेहता हे , साथ ही व्यक्ति का मानसिक  स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ता हे । इस अवसर पर श्यामल राव ने उपस्थित बी एस डब्ल्यू एवं एम एस डब्ल्यू के छात्रो को संबोधित करते हुए कहा की इस वर्ष की थीम मे हैवी नीड फुड .नाट ए.टोबेको .इस हेतु हमे तम्बाकू छोड़ो ओर पोष्टिक आहार का सेवन प्रतिदिन करने संदेश दिया गया हे.

हमे नशा से बचना है ओर दूसरो को भी नशा से दूर रखने की अपील की है  तम्बाकू का नशा का सेवन एक सामाजिक बुराई के रूप मे फैल रहा है  जो व्यक्ति को धीरे से अपने शिकंजों में जकड़ लेता है तथा उसको शारीरिक रूप से एवं मानसिक रूप से बीमार बना देता है। नशा करने वाले व्यक्ति का पूरा परिवार  बिखर जाता है साथ ही बच्चो की शिक्षा व प्रगति रुक जाती है। संजय बामने ने कहा की  नशे की लत से दूर  रखने के लिए उपस्थित जनो से कहा की वे अपने अपने साथियों को तम्बाकू जैसे नशीले पदार्थों से दूर रखने की सलाह दी क्योंकि ग्रामीण.युवाओं  ओर पढा़ई करने वाले युवाओं में नशे की आदतें दिनों दिन बढ़ रही है।

परामर्शदाता सरजू ऊईके ने कहा की तम्बाकू मे निकोटीन की मात्रा अधिक होने के कारण शरीर मे उपलब्ध रक्त मे प्रवेश कर हमारे शरीर को  नुकसान पहुंचाता हे .इसलिए हम नशा की आदत छोड़ पोष्टिक आहार का सेवन व योग प्रणायम को अपनाकर अपने जीवन को खुशहाल बना सकते हे ओर परिवार को भी सुखी देख सकते हो । वही उपस्थित छात्रो को नशा मुक्त पर आधारित पांपलेट वितरित कर शपथ दिलाई गई । आयोजन को सफल बनाने मे कैलाश यदुवंशी परीक्षक परामर्शदाता आयुशी मालवीय, योगिता मर्सकोले , सरजू विश्वकर्मा, गोविंद नंदवंशी, मुकेश यदुवंशी, एमएसडब्ल्यू छात्र राकेश खरे, मुरारी यदुवंशी, अशोक यदुवंशी, दिनेश सरयाम, अरुण कुमार विश्वकर्मा, नगर विकास प्रस्फुटन समिति से आर्या गुप्ता, श्रद्धा विश्वकर्मा, निमांशी रामपुरे,आस्था खातरकर, राकेश यादव,आदी का सराहनीय सहयोग रहा ।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email