मोदी सरकार ने आठवां वेतन आयोग को दी मंजूरी, कर्मचारियों को मिलेगा बड़ा फायदा
8th Pay Commission: केंद्र सरकार ने आठवें वेतन आयोग को मंजूरी प्रदान कर दी है, जो 2026 से लागू होगा। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने दी। उन्होंने बताया कि सातवां वेतन आयोग 2016 में लागू हुआ था और इसका कार्यकाल 2026 तक रहेगा। आठवां वेतन आयोग का इंतजार लोगों को बेसब्री से था. पिछले काफी लंबे समय से यह सुर्खियों में बना हुआ था. पीएम मोदी ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए आठवें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है. सरकार ने कहा है कि इसे साल 2026 से लागू किया जाएगा. आठवें पे कमीशन के अध्यक्ष और दो सदस्यों के नाम का भी जल्द ऐलान कर दिया जाएगा. इससे पहले 7 वां पे कमीशन साल 2016 में गठित हुआ था. 8 वें वेतन आयोग जारी होने की जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी है. उन्होंने कहा कि सातवें वेतन आयोग साल 2016 में लागू हुआ था और इसका कार्यकाल 2026 तक है.
कब होगा लागू
आठवां वेतन आयोग साल 2026 से लागू होने है. ऐसे में इसकी अनाउंसमेंट इतनी जल्दी करने के पीछे का कारण समय रहते सुझाव, सिफारिशें आदि चीजें सही से हैंडल हो सके इसलिये इसका गठन इतनी जल्दी किया गया है. सरकारी कर्मचारियों को अभी तक सातवें पे कमीशन के तहत वेतन मिलता था. आठवा पे कमीशन के लागू होने से केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी होने की काफी उम्मीदें है. इसके तहत सरकार रिटायर्ड कर्मचारियों के पेंशन और भत्तों में बढ़ोतरी कर सकता है. इस आयोग के गठन की सही तारीख अभी ऐलान नहीं की गई है.
कितनी बढ़ेगी सैलरी
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 8वें वेतन आयोग की निगरानी के लिए जल्द ही अध्यक्ष और दो सदस्यों की नियुक्ति की जाएगी. 8 वें वेतन आयोग के आने से सैलरी पर क्या फर्क पड़ेगा. आइए जानते है. मिनिमम वेतन 34,560 रुपए होने का अनुमान है. वहीं पेंशन के तौर पर 17,280 +DR मिलने की उम्मीद है. इसका साफ मतलब है कि न्यूनतम वेतन में लगभग 186% फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. प्रमोशन होने और सैलरी बढ़ने पर पेंशन भी बढ़ सकती है.
क्या है आठवां वेतन आयोग
केंद्र सरकार एक आयोग का गठन करती है. इसे वेतन आयोग कहा जाता है. यह केंद्र के सरकारी एम्पलाई के सैलरी स्टक्चर में बदलाव की सिफारिश करता है. पिछला यानी कि 7वां वेतन आयोग फरवरी साल 2014 में गठन हुआ था. हालांकि इसे 1 जनवरी साल 2016 में लागू किया गया था. 7वें वेतन आयोग में कर्मचारियों की सैलरी 7,000 रुपये से बढ़ाकर 18,000 रुपये हो गई थी. अमूमन हर 10 साल में नए आयोग का गठन किया जाता है.(एजेंसी)